
Mohita Sharma
नई दिल्ली। टीवी पर आने वाला शो आज के समय में लोगों का सबसे पसंदीदा शो बन चुका है इस शो में हर कंटेस्टेंट्स अपनी किस्मत अजमाने के लिए आते है लेकिन करोड़पति बनना हर किसी के बस की बात नही होती है। लेकिन इस साल के 12 सीजन के एपिसोड में एक महिला ने बाजी मार ली है। जिसनें 1 करोड़ की राशि अपने नाम करके अमिताभ बच्चन को भी खड़े होकर हाथ जोड़ने के लिए मजबूर कर दिया था। 'कौन बनेगा करोड़पति 12' सीजन की हॉट सीट में बैठी मोहिता शर्मा पेशे से एक आईपीएस अफसर हैं जिन्होंने 1 करोड़ रुपये की राशि जीतकर सभी को हैरान कर दिया है।
बता दें, इस शो में आने से पहले मोहिता काफी डरी हुई थीं। क्योंकि अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर यदि वो सही जवाब नही दे पाती तो उन्हें काफी खराब महसूस होता। शो के अंत में उन्होंने बताया कि उनका पहला उद्देश इस जगह पर आकर उन्हें अपनी वर्दी की लाज रखनी थी। ऐसे में मोहिता के पति ने भी उन्हें खूब प्रोत्साहित किया। सभी के उत्तर सही देने के बाद जब उनसे अमिताभ बच्चन ने अगला सवाल पूछा जो 7 करोड़ रुपए का था। तो इसका उत्तर देने में डगमगाने लगी। ऐसे में उन्हें बिग बी ने उन्हें सलाह दी कि अगर वह सही उत्तर का चयन नहीं कर पा रही हैं तो वह क्विट भी कर सकती हैं, नहीं तो अगर उत्तर गलत हुआ तो वह 1 करोड़ से सीधा 3लाख 20 हजार पर आ जाएंगी। ऐसे में मोहिता ने क्विट करने का फैसला किया और 1 करोड़ रुपए के अमाउंट के साथ घर लौट आईं।
मेकर्स ने 'केबीसी 12' के आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें हॉट सीट पर बैठे अमिताभ बच्चन मोहिता शर्मा से 1 करोड़ रुपये के लिए ध्यान से खेलने के लिए कहते हैं। अमिताभ कहते हैं, 'ये प्रश्न है 1 करोड़ रुपये का। बहुत होशियारी के साथ खेलिएगा'। इसके मोहिता उस सवाल के लिए खेलती हैं और 1 करोड़ रुपये जीत जाती हैं।
Published on:
18 Nov 2020 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
