
दिवंगत एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) भले ही हमारे बीच न हों लेकिन उनकी एक्टिंग और जिंदादिली आज भी लोगों के जहन में बसती है। पिछले दिनों ही एक्टर की आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' (The Song of Scorpions) का ट्रेलर रिलीज हुआ था। जिसे देखने के बाद उनके फैंस काफी इमोशनल हो गए थे। हाल ही में मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई। इस दौरान इरफान के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) अपने पिता की फिल्म को रिप्रेजेंट करने पहुंचे। जहां वे इमोशनल हो गए।
सोशल मीडिया पर बाबिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बाबिल खान स्क्रीनिंग में पहुंचकर मीडिया के सामने पोज देते हैं। इस बीच अचानक पिता के पोस्टर को देखकर बाबिल बेहद भावुक हो जाते हैं। वो इरफान के चेहरे को टच करते हुए पोस्टर को किस करते हैं। उनकी ये वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस भी काफी इमोशनल हो गए हैं।
सोशल मीडिया पर आई बाबिल की इस वीडियो को देखने के बाद एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मुझे बाबिल का यह रवैया पसंद आया। बढ़ते रहो, हमें अपने समाज में उनके जैसे और लोगों की जरूरत है।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'मुझे इस लड़के के व्यवहार से प्यार है।' इरफान की शालीनता उनमें झलकती है। एक अन्य ने लिखा, 'इरफान सर ने एक जेंटलमैन की परवरिश की है।'
बता दें कि इरफान खान की आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस में वे ऊंट के व्यापारी के किरदार में नजर आ रहे हैं। चाहें एक्टिंग हो या राजस्थानी भाषा एक बार फिर उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया है। वहीं ट्रेलर में बिच्छू के काटे का इलाज एक ईरानी.फ्रेंच मूल की एक्ट्रेस गोलशिफ्तेह फरहानी करती नजर आ रही हैं। गोलशिफ्तेह फिल्म में एक वैद्य की भूमिका निभा रही हैं।
Published on:
30 Apr 2023 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
