
jada pinkett smith
अगर किसी को कोई लत पड़ जाए तो उसे छोड़ना बहुत मुश्किल होता है। हाल में बॉक्स आॅफिस पर हॉलीवुड फिल्म 'अलादीन' रिलीज हुई है। इस फिल्म के अभिनेता विल स्मिथ की पत्नी ने खुद केे बारे में एक सनसनीखेज खुलासा किया है। जाडा पिंकेट स्मिथ ने बताया कि उनको एक गंदी लत लग गई थी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस लत के चलते उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
अभिनेता ने भी बताया कि उनकी पत्नी जाडा पिंकेट स्मिथ को एडल्ट फिल्में देखने की लत लग गई थी। वहीं जाडा ने कहा, 'मुझे वास्तव में ऐसा लगता है कि मैं उस दौरान एडलट फिल्मों की लत में थी। जिसको मैंने बहुत हल्के ढंग से ले लिया था। उन्होंने कहा कि मैं ये कह सकती हूं कि एडल्ट फिल्मों के साथ मेरा एक अस्वस्थ रिश्ता था, जहां मैं संयम बरतने की कोशिश कर रही थी।
उन्होंने कहा, 'ये किसी खलीपन को भरने जैसा था जो कि असल में वैसा नहीं था।' साथ ही उन्होंने कहा कि यह लत एक बहुत बड़ी समस्या है, लेकिन बहुत से लोग इसे एक वास्तविक समस्या नहीं मानते हैं। हालांकि, प्रोफेशनल मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि एडल्ट फिल्मों की लत आपके मस्तिष्क में उस तरह से हावी होती है जैसे कि एक नशीली दवा या शराब की लत।
Published on:
26 May 2019 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
