30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस मशहूर अभिनेता की पत्नी को थी गंदी फिल्में देखने की लत, मुश्किलों का करना पड़ा सामना, ऐसे छूटी आदत

उन्होंने कहा कि इस लत के चलते उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

2 min read
Google source verification
jada pinkett smith

jada pinkett smith

अगर किसी को कोई लत पड़ जाए तो उसे छोड़ना बहुत मुश्किल होता है। हाल में बॉक्स आॅफिस पर हॉलीवुड फिल्म 'अलादीन' रिलीज हुई है। इस फिल्म के अभिनेता विल स्मिथ की पत्नी ने खुद केे बारे में एक सनसनीखेज खुलासा किया है। जाडा पिंकेट स्मिथ ने बताया कि उनको एक गंदी लत लग गई थी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस लत के चलते उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

अभिनेता ने भी बताया कि उनकी पत्नी जाडा पिंकेट स्मिथ को एडल्ट फिल्में देखने की लत लग गई थी। वहीं जाडा ने कहा, 'मुझे वास्तव में ऐसा लगता है कि मैं उस दौरान एडलट फिल्मों की लत में थी। जिसको मैंने बहुत हल्के ढंग से ले लिया था। उन्होंने कहा कि मैं ये कह सकती हूं कि एडल्ट फिल्मों के साथ मेरा एक अस्वस्थ रिश्ता था, जहां मैं संयम बरतने की कोशिश कर रही थी।

उन्होंने कहा, 'ये किसी खलीपन को भरने जैसा था जो कि असल में वैसा नहीं था।' साथ ही उन्होंने कहा कि यह लत एक बहुत बड़ी समस्या है, लेकिन बहुत से लोग इसे एक वास्तविक समस्या नहीं मानते हैं। हालांकि, प्रोफेशनल मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि एडल्ट फिल्मों की लत आपके मस्तिष्क में उस तरह से हावी होती है जैसे कि एक नशीली दवा या शराब की लत।