14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब तक नहीं देखी अवतार द वे ऑफ वॉटर? अब ओटीटी पर देखें, फिल्म इस दिन दे रही दस्तक

Avatar 2 OTT Release Date : हॉलीवुड फिल्म 'अवातर: द वे ऑफ वॉटर' को रिलीज हए चार सप्ताह हो चुके हैं। फिल्म रिलीज के बाद से विदेश में ही नहीं भारत में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इसी सक्सेस को देखते ही मेकर्स ने फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म (Avatar 2 OTT) पर रिलीज करने का मन बना लिया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Jan 12, 2023

james_cameron_film_avatar_the_way_of_water_release_on_hotstar_after_box_office_success.jpg

James Cameron film Avatar the Way of Water release on ott after box office success

Avatar: The Way of Water : हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म 'अवातर: द वे ऑफ वॉटर' (Avatar: The Way of Water) 16 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए चार सप्ताह हो चुके हैं। इसके बावजूद 'अवतार 2' की बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई जारी है। फिल्म ने न सिर्फ विदेश में बल्कि भारत में भी शानदार कलेक्शन किया है। यहां तक कि 'एवेंजर्स एंडगेम' के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है। फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है। इसी सक्सेस को देखते हुए मेकर्स ने 'अवतार 2' को ओटीटी प्लेटफॉर्म (Avatar 2 OTT) पर रिलीज करने का मन बना लिया है।

जाहिर है कि 'अवतार 2' रिलीज होने के बाद से ही सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ धमाल मचा रही है। आलम ये है कि फिल्म दर्शकों को अब तक थिएटर्स में लाने में कामयाब हो रही है। वहीं दर्शकों में भी जेम्स कैमरून की फिल्म का क्रेज बना हुआ है। लेकिन ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने अभी तक फिल्म 'अवतार 2' नहीं देखी है। उनके लिए मेकर्स ने गुड न्यूज दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को अब ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है। जिसके बाद दर्शक घर बैठे ही इसका आनंद ले सकते हैं।

यह भी पढ़े - पठान में दीपिका पादुकोण के एक्शन सीन को लोगों ने बताया इस फिल्म की कॉपी, सबूत भी दिया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स 'अवातर: द वे ऑफ वॉटर' (Avatar: The Way of Water) को ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। दरअसल, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किसी भी फिल्म को रिलीज के 45 दिन बाद स्ट्रीम किया जाता है। आज फिल्म की रिलीज को 28 दिन पूरे हो गए हैं। हालांकि मेकर्स की ओर से ऑफिशियली ओटीटी रिलीज को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

जाहिर है कि जेम्स कमरून की 'अवतार' पहले से पहले से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है। यह फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी। वहीं अब 'अवतार 2' जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देगी। इस फिल्म ने भारत में करीब 379.75 करोड़ रुपये का का कलेक्शन कर लिया है और अब जल्द इसी रफ्तार से यह 400 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है।

यह भी पढ़े - नीना गुप्ता से लेकर हुमा कुरैशी तक, ओटीटी की दुनिया में इन एक्ट्रेसस का रहा है जबरदस्त भौकाल