scriptPathan Trailer Out fans seeing Shahrukh Khan and Deepika Padukone Action scenes recall Vidyut Jammwal | पठान में दीपिका पादुकोण के एक्शन सीन को लोगों ने बताया इस फिल्म की कॉपी, सबूत भी दिया | Patrika News

पठान में दीपिका पादुकोण के एक्शन सीन को लोगों ने बताया इस फिल्म की कॉपी, सबूत भी दिया

locationमुंबईPublished: Jan 10, 2023 01:22:14 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

Pathaan Trailer : 'पठान' के ट्रेलर में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone In Pathaan) एक फौजी का किरदार निभाती हुई दिख रही हैं। कई जगहों पर उन्हें एक्शन करते भी देखा गया है। लेकिन उनके एक्शन सीन्स को देखकर लोग उन्हें कॉपी बता रहे हैं।

pathan_trailer_out_fans_seeing_shahrukh_khan_and_deepika_padukone_action_scenes_recall_vidyut_jammwal.jpg
Pathan Trailer Out fans seeing Deepika Padukone Action scenes recall Vidyut Jammwal
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की मचअवेटेड फिल्म 'पठान' का ट्रेलर (Pathaan Trailer) लंबे इंतजार के बाद आज रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर को यशराज फिल्म के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसके बाद से ही यह सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड कर रहा है। 2 मिनट 34 सेकेंड के इस ट्रेलर में शाहरुख खान ने जबरदस्त कमबैक किया है। उनके एक्शन अवतार को देखकर फैंस भी उनके दीवाने हो रहे हैं। वहीं जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण के एक्शन सीन्स भी दर्शकों के दिल जीत रहे हैं। इस बीच कुछ लोगों ने दीपिका के एक्शन सीन को कॉपी करार दिया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.