
janhvi-kapoor-khushi-kapoor-talk-about-sridevi
बॉलीवुड में इन दिनों जाह्रवी कपूर और खुशी कपूर काफी चर्चा में हैं। जहां जाह्रवी ने पिछले साल फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था वहीं बहुत ही जल्द खुशी कपूर फिल्म जगत में एंट्री करने वाली हैं। हाल में दोनों बहने एक चैट शो का हिस्सा बने जहां दोनों ने पर्सनल लाइफ के बारे में बातचीत की। खुशी कपूर ने एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि टैटू देखकर उनकी मां और दिवंगत बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी ने कैसा रिएक्शन दिया था। खुशी ने बताया कि श्रीदेवी को उनके टैटू के बारे में अचानक से पता चला था।
खुशी ने कहा, 'मैंने मां-पापा को नहीं बताया था कि मैंने टैटू कहां पर बनवाया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर मेरी एक तस्वीर देखी थी। तस्वीर में मैं और मेरी दोस्त थे। मैंने एक लो-कट टी-शर्ट पहन रखी थी। उनका रिएक्शन ऐसा था कि खुशी तुमने टैटू बनवाया है? क्योंकि मैंने उन्हें इस बारे में बताया नहीं था। मैंने केवल उनसे पूछा था कि क्या मैं बनवा सकती हूं? उन्होंने मुझे ऐसा कराने से मना कर दिया था।' टैटू को देखकर श्रीदेवी इस बात से परेशान थीं कि खुशी किसी लड़के लिए ऐसा कर रही है। खुशी ने कहा कि उन्हें टैटू को लेकर परिवार की ओर से कोई भी मुश्किल नहीं खड़ी की गई। खुशी ने कहा, 'हम सब इसको लेकर हंस रहे थे।'
इतना ही नहीं उन्होंने जाह्नवी से भी टैटू के बारे में पूछा भी था कि क्या किसी लड़के नाम है या फिर सच में परिवार के सदस्यों की बर्थडेट है। इस बारे में जाह्रवी ने कहा, 'एक मिनट के लिए वह बहुत इमोशनल हो गई थीं। वह इस बात को जानने के लिए बेताब थीं। उनका रिएक्शन ऐसा था कि क्या तुम्हें पक्का है कि यह किसी लड़के की बर्थडेट या कुछ और नहीं है?'
Published on:
28 Apr 2019 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
