
javed jaffrey
बॉलीवुड अभिनेता जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) इन दिनों अपने एक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में छाए हैं। जावेद जाफरी ने हाल ही में पतंजलि के नमक से जुड़ा एक चुटकुला सोशल मीडिया पर शेयर किया। लेकिन यूजर्स को यह पसंद नहीं आया। फिर क्या था अभिनेता की नॉलेज को लेकर कई प्रकार के सवाल करने लग गए।
दरअसल, जावेद जाफरी ने अपने ट्विटर पर शेयर हुए लिखा था, 'पतंजलि नमक का पैकेट कहता है कि ये बना है 2500 साल पुरानी हिमालय की चट्टान से और इसकी एक्सपायरी 2019 में ही है. हे भगवान, बाबा बिल्कुल सही समय पर इसे खोद लाए, नहीं तो हिमालय पर ही यह एक्सपायर हो जाता।'
अभिनेता का यह चुटकुला कुछ यूजर्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने बॉलीवुड एक्टर को ज्ञान देना और ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'खाद्य पैकेजिंग की तकनीक के बारे में जाने बिना आप ट्वीट कर रहे हैं। अगर आपके पास समय है तो कृपया भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की वेबसाइट पर पढ़ें। इस तरह जावेद के चुटकुलों पर यूजर्स ने सवालों के साथ नसीहतों की झड़ी की लगा दी। हालांकि, अपने ट्वीट में जावेद ने ट्रोलर्स को भी करारा जवाब दिया है।
Published on:
17 Jul 2019 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
