
'फुकरे 3' 28 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज की गई थी और यह दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।
'जवान' पिछले महीने, 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए. लेकिन अब फिल्म को रिलीज हुई 41 दिन हो गए हैं और अब फिल्म की कमाई में कमी आने लगी है। मंगलवार को भी अपनी रिलीज के 41वें दिन 'जवान' ने अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'जवान' 41वें दिन 0.75 करोड़ रुपए का कारोबार कर सकती है।
मंगलवार को 'फुकरे 3' का रहा ये हाल
'फुकरे 3' अपनी रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। फिल्म 28 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज की गई थी और यह दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। हालांकि अब 20 दिन बाद फिल्म का क्रेज खत्म होता दिख रहा है। मंगलवार को फिल्म 0.93 करोड़ का कलेक्शन करेगी जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 92.74 करोड़ हो जाएगी। बता दें कि 'फुकरे 3' साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म फुकरे का सीक्वल है।
मिशन रानीगंज
मिशन रानीगंज ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 11 दिनों में कम प्रदर्शन किया और भारत में ₹ 28.30 करोड़ की शुद्ध कमाई की। मिशन रानीगंज अपने बारहवें दिन भारत में 0.60 करोड़ की नेट कमाई कर सकती है।
Published on:
17 Oct 2023 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
