17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jawan का अंडरवाटर सीक्वेंस लीक! शाहरुख खान को पानी के अंदर स्टंट करते देख फैंस हुए एक्साइटेड

Jawan Underwater Sequence Leak : 'पठान' की जबरदस्त सफलता के बाद शाहरुख खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'जवान' के लिए पसीना बहा रहे हैं। इस बीच फिल्म के सेट से एक अंडरवाटर सीन शूट लीक हो गया है। रिपोर्ट्स में दावा का किया गया है वीडियो जवान के सेट का है, जिसमें शाहरुख तगड़ा एक्शन सीन शूट कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Mar 31, 2023

jawan_underwater_sequence_leaked_as_per_report_fans_excited_to_see_shah_rukh_khan_doing_stunts_underwater.jpg

बाॅलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' (Jawan) को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। 'पठान' (Pathaan) की जबरदस्त सफलता के बाद उनके फैंस भी बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच 'जवान' से जुड़ी एक बेहद तगड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जवान से शाहरुख खान एक जबरदस्त अंडरवाटर सीन शूट लीक (Jawan Underwater Sequence Leak) हो गया है। इस सीन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। रिपोर्ट्स में इस बात का दावा का किया गया है शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का ये सेट है और शाहरुख खान एक तगड़ा एक्शन सीन शूट कर रहे हैं जो कि अंडरवाटर होना है।

शाहरुख खान के फैन क्लब से इस वीडियो को साझा किया गया है, जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि जो वीडियो क्लिप है वह 'जवान' के सेट की है। वीडियो में कोई चीज स्विमिंग पूल में तैरती नजर आ रही है। इसी के साथ काफी लाइटिंग भी है। वहीं, अगर तस्वीरों की बात करें तो उनमें दो लोग स्विमिंग पूल में तो और एक शख्स अंडर वाटर नजर आ रहा है।

यह भी पढ़े - ब्यूटी मास्क लगाकर उर्वशी रौतेला ने सड़क पर दिखाए लटके-झटके, लोग बोले- ब्यूटीपार्लर को बिना पैसे दिए भाग आई क्या

हालांकि वीडियो में काफी लाइटिंग के चलते यह कहना मुश्किल है कि ये लोग कौन हैं। पोस्ट के जरिए इस बात की भी जानकारी दी गई है कि इस एक्शन सीन को सुनील रोड्रिगेज कोरियोग्राफ कर रहे हैं। जाहिर है कि जवान से अक्सर कई तरह की अपडेट सामने आती रहती है। कुछ समय पहले जानकारी मिली थी कि शाहरुख खान इस फिल्म में डबल रोल के साथ धमाका करने वाले हैं।

एटली के निर्देशन में बन रही फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान ने काफी अलग तरह का एक्शन किया है जो कि उनके हिसाब से कुछ नया है। फिल्म 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जवान में शाहरुख खान के साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और एक्टर विजय सेतुपति भी नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जवान में संजय दत्त नजर आएंगे। एक सोर्स ने बताया हैए फिल्म का ये रोल छोटा है लेकिन महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़े - प्रियंका चोपड़ा के बाद शेखर सुमन ने किया बाॅलीवुड का पर्दाफाश, बोले-सांप से ज्यादा खतरनाक हैं वो चार