
बाॅलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' (Jawan) को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। 'पठान' (Pathaan) की जबरदस्त सफलता के बाद उनके फैंस भी बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच 'जवान' से जुड़ी एक बेहद तगड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जवान से शाहरुख खान एक जबरदस्त अंडरवाटर सीन शूट लीक (Jawan Underwater Sequence Leak) हो गया है। इस सीन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। रिपोर्ट्स में इस बात का दावा का किया गया है शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का ये सेट है और शाहरुख खान एक तगड़ा एक्शन सीन शूट कर रहे हैं जो कि अंडरवाटर होना है।
शाहरुख खान के फैन क्लब से इस वीडियो को साझा किया गया है, जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि जो वीडियो क्लिप है वह 'जवान' के सेट की है। वीडियो में कोई चीज स्विमिंग पूल में तैरती नजर आ रही है। इसी के साथ काफी लाइटिंग भी है। वहीं, अगर तस्वीरों की बात करें तो उनमें दो लोग स्विमिंग पूल में तो और एक शख्स अंडर वाटर नजर आ रहा है।
हालांकि वीडियो में काफी लाइटिंग के चलते यह कहना मुश्किल है कि ये लोग कौन हैं। पोस्ट के जरिए इस बात की भी जानकारी दी गई है कि इस एक्शन सीन को सुनील रोड्रिगेज कोरियोग्राफ कर रहे हैं। जाहिर है कि जवान से अक्सर कई तरह की अपडेट सामने आती रहती है। कुछ समय पहले जानकारी मिली थी कि शाहरुख खान इस फिल्म में डबल रोल के साथ धमाका करने वाले हैं।
एटली के निर्देशन में बन रही फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान ने काफी अलग तरह का एक्शन किया है जो कि उनके हिसाब से कुछ नया है। फिल्म 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जवान में शाहरुख खान के साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और एक्टर विजय सेतुपति भी नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जवान में संजय दत्त नजर आएंगे। एक सोर्स ने बताया हैए फिल्म का ये रोल छोटा है लेकिन महत्वपूर्ण है।
Published on:
31 Mar 2023 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
