
Jhoome Jo Pathaan Song : रोमांस के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) का दूसरा गाना झूमे जा पठान आज रिलीज हो गया है। जैसा कि उम्मीद थी पठान का दूसरा गाना 'झूमे जो पठान' गाने ने (Jhoome jo Pathaan Song) रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। गाना सोशल मीडिया और यूट्यूब पर ट्रेंड हो रहा है। आलम ये है कि गाने को रिलीज के महज आधे घंटे के अंदर ही 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का किलर लुक और शानदार डांसिंग मूव्स देख फैंस के दिलों की धड़कन तेज हो गई है।
बता दें कि 'पठान' (Pathaan) फिल्म के दूसरे गाने 'झूमे जो पठान' (Jhoome jo Pathaan Song) में शाहरुख खान शर्टलेस होकर अपना आइकॉनिक पोज दे रहे हैं। फैंस भी शाहरुख की शर्टलेस फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। वहीं गाने में किंग खान के सिक्स पैक एब्स साफ नजर आते हैं। दीपिका पादुकोण संग शाहरुख खान की सिजलिंग केमिस्ट्री देख फैंस एक्साइटेड हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर शाहरुख की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। लोग अपने फेवरेट एक्टर पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे है।
'झूमे जो पठान' (Jhoome jo Pathaan Song) गाने के जबरदस्त बज के बीच किंग खान के फैंस ने हेटर्स की क्लास भी लगाई है। एक शख्स ने लिखा, बायकॉट गैंग वाले भाई लोग प्लीज बताना इस गाने क्या बायकॉट करना है। मैं 10 बार देख चुका हूं। कुछ मिल ही नहीं रहा। प्लीज मदद करें। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, भक्तों जाओ और देखो #JhoomeJoPathaan। फिर कोई मुद्दा ढूंढो बॉयकॉट के लिए, 2 पैसे भी मिल जाएंगे और कुछ काम भी वेले लोगों। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं कमेंट बॉक्स में बिना किसी वजह के #boycottpathan @iamsrk ट्रेंड करा रहे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले 'पठान' (Pathaan) का गाना 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang) रिलीज हुआ था। गाना रिलीज होने के बाद ही विवादों में घिर गया। इस गाने में दीपिका पादुकोण ने ऑरेंज बिकिनी पहन रखी है, जिसे लोगों ने धर्म से जोड़ दिया। इस विवाद (Pathaan Boycott) में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताया। उनका कहना है कि गाने में भगवा रंग का अपमान किया गया है। जिसके बाद से ही पूरे देशभर में लोगों ने शाहरुख और दीपिका के पोस्टर जलाए। बता दें कि फिल्म 'पठान' अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी। दो बैक टू बैक गाने रिलीज होने के बाद फैंस इसके ट्रेलर के इंतजार में हैं।
Published on:
22 Dec 2022 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
