30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला का निधन, पति पराग त्यागी का रोते हुए वीडियो वायरल

Shefali Jariwala Passed Away: टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की निधन से टेलीवीजन की दुनिया में शोक की लहर बनी हुई है और इनके पति और दोस्तो को अचानक इस खबर से सदमा लगा है…

2 min read
Google source verification
'कांटा लगा' फेम शेफाली जरीवाला का निधन, पति पराग त्यागी का रोते हुए वीडियो वायरल

Shefali Jariwala : शेफाली जरीवाला, जिन्हें 2000 के दशक की सुपरहिट म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा' से पहचान मिली थी, अब इस दुनिया में नहीं रहीं। 42 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। एक्ट्रेस को शुक्रवार देर रात हार्ट अटैक और उन्हें मुंबई के बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।

पति पराग त्यागी का हुए वीडियो वायरल

बताया गया है कि शेफाली को उनके पति और टीवी एक्टर पराग त्यागी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। उनके साथ तीन और लोग भी थे। अस्पताल के रिसेप्शन पर मौजूद एक स्टाफ मेंबर ने बताया है कि 'जब शेफाली को लाया गया तब तक उनका निधन हो चुका था। उनके पति और कुछ लोग उनके साथ थे।' उनके पति को अस्पताल से बाहर निकलते हुए देखा गया। जो बहुत टूटे हुए और मायुस दिख रहे थे। जब कैमरामैन ने पराग त्यागी को कैमरे में कैद करने की कोशिश की तो वो अपने चेहरे को अपने हाथ से छुपाते हुए देखा गया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13 की कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला की हुई मौत, 42 साल की उम्र में आया हार्ट अटैक

अचानक हुए निधन की खबर से सभी हैरानी

बता दें कि शेफाली जरीवाला के अचानक हुए निधन की खबर से उनके दोस्त और फैंस बहुत दुखी हैं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना दुख और हैरानी जाहिर की है। इसके साथ ही अली गोनी, मीका सिंह, राजीव अदतिया, काम्या पंजाबी जैसे कई सेलेब्रिटीज ने शेफाली को श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया।