
alia bhatt
अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आगामी मूवी 'कलंक' के प्रमोशन में जी-जान से जुटी हैं। इसी सिलसिले में आलिया, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा और फरहान अख्तर हाल ही में टीवी 'द कपिल शर्मा' शो के सेट पहुंचे। इस दौरान 'कलंक' की स्टारकास्ट ने कपिल की टीम के साथ जमकर मस्ती की। इस एपिसोड के कुछ वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
आलिया ने की कपिल की बोलती बंद
कपिल शर्मा ने वरुण और आलिया को एक टास्क दिया जिसमें मुगल-ए-आजम का एक सीन करने के लिए कहा। टास्क के दौरान आलिया, अनारकली बनी और अपनी हाजिर जवाबी से कपिल का मुंह बंद कर दिया। वहीं आलिया ने शूटिंग के दौरान का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि वह किस तरह माधुरी दीक्षित के सामने वो नर्वस थीं। 'कलंक' के गाने 'घर मोरे परदेसिया' के लिए उन्होंने एक साल पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी।
ग्लोइंग स्किन के लिए एलोवेरा लगाते हैं वरुण
वरुण ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि एक बार जब वह सलमान खान के घर पहुंचे तो उन्होंने देखा के उनके घर पर बहुत सारे एलोवेरा के पेड़ लगे हैं। बातचीत के दौरान सलमान ने बताया कि उनकी ग्लोइंग स्किन का राज है एलोवेरा का जेल साथ ही उन्होंने एक एलोवेरा का पेड़ भी दिया। जिसके बाद से अब तक मैं एलोवेरा का जेल लगाते आ रहा हूं। बता दें कि 'कलंक' 17 अप्रेल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Updated on:
14 Apr 2019 02:40 pm
Published on:
14 Apr 2019 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
