22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंगना रनौत ने आमिर खान को बताया बेचारा, बोलीं- मेरे आगे कोई कोई नहीं टिकता…

Kangana Ranaut on Amir Khan : कंगना रनौत अक्सर ही फिल्म इंडस्ट्री और स्टार्स पर किसी न किसी वजह से निशान साधती रहती हैं। इस बार उन्होंने आमिर खान से पंग ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्टर को बेचारा कहते हुए संबोधित किया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Feb 11, 2023

kangana_ranaut_called_amir_khan_bechara_on_viral_video_of_columnist_shobhaa_de_book_launch.png

बॉलीवुड की पंगा गर्ल यानी कंगना रानौत (Kangana Ranaut) के निशाने पर अक्सर ही कोई न कोई रहता है। इस बार उनके निशाने पर आमिर खान (Amir Khan) आ गए हैं। कंगना ने एक्टर को लेकर एक ट्वीट किया है जिसमें वो बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट को 'बेचारा' कह रही हैं। आमिर के साथ ही एक्ट्रेस ने दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा पर भी निशाना साधा है। जिसके बाद से उनके ट्वीट की हर ओर चर्चा हो रही है। कुछ लोग सोशल मीडिया पर कंगना का सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ उनका विरोध कर रहे हैं।


दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें आमिर खान उपन्यासकार और स्तंभकार शोभा डे की नई किताब इनसेटिएबल - माई हंगर फॉर लाइफ के प्रमोशनल इवेंट में शामिल हुए दिखाई दिए। यहां मीडिया से बातचीत में जब एक्टर से पूछा गया कि राइटर शोभा डे की भूमिका के लिए कौन सबसे परफेक्ट एक्ट्रेस है। इसके जवाब में आमिर ने दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट का नाम लिया।

अपने जवाब में आमिर खान ने कहा, ये एक्ट्रेसेस इस रोल को बखूबी निभा सकती हैं, लेकिन शोभा डे ने आमिर खान को बीच में रोकते हुए कहा कि आप एक एक्ट्रेस का नाम भूल रहे हैं, वो है कंगना रनौत। शोभा डे के याद दिलाने के बाद आमिर खान ने कंगना की तारीफ की और कहा 'हां' कंगना भी इसे अच्छे से प्ले कर सकती हैं।

यह भी पढ़े - बिग बॉस 16 से निकलकर खतरों से खेलेगा ये कंटेस्टेंट, रोहित शेट्टी ने KKK 13 के लिए किया कंफर्म!

बस फिर क्या था कंगना रनौत ने आमिर खान को अपने निशाने पर ले लिया। उन्होंने वायरल हो रही इस वीडियो में एक्टर को 'बेचारा' कहते हुए ट्वीट किया, 'बेचारा आमिर खान… हा हा उन्होंने ऐसा दिखाने की पूरी कोशिश की जैसे उन्हें पता ही नहीं है कि केवल मैं तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली एक्ट्रेस हूं। उन्होंने जिनका जिक्र किया है उनमें से कोई नहीं है। धन्यवाद @DeShobhaa जी मुझे आपकी भूमिका निभाना अच्छा लगेगा।'

कंगना ने आगे लिखा, 'शोभा जी और मेरे पॉलिटिकल विचार भले ही नहीं मिलते हों, लेकिन वो मेरे काम, मेहनत, डेडीकेशन की तारीफ करने से नहीं चूकतीं। ये किसी की वेल्यूज और इंटीग्रिटी को दिखाता है। आपको नई किताब के लिए शुभकामनाएं मैम। मुझे माफ करना मेरे पास 4 नेशनल अवॉर्ड पहले से हैं और एक पद्मश्री अवॉर्ड है। हालांकि मुझे तो ये याद भी नहीं था कि मेरे पार कितने अवॉर्ड हैं मेरे फैन ने मुझे याद दिया।'

यह भी पढ़े - आलिया भट्ट की तरह कियारा आडवाणी भी शादी से पहले हैं प्रेग्नेंट!