
Kangana Ranaut : बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' (Pathaan) 15 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख की फिल्म इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक फिल्म की स्टारकास्ट को बधाई दे रहे हैं। अब इस लिस्ट में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नाम भी शामिल हो गया है। दरअसल, कंगना ने पठान के रिलीज के दिन ही बिना नाम लिए फिल्म की कमाई की प्रीडिक्शन्स को लेकर हमला बोला था। उन्होंने ट्विटर पर फिल्म इंडस्ट्री को काफी खरी खरी सुनाई थी। लेकिन पठान की जबरदस्त सफलता के कंगना के सुर बदल गए हैं और वे फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहीं।
कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) की रैप-अप पार्टी में शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के बारे में बात की। उन्होंने अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' के सह-कलाकार अनुपम खेर और सतीश कौशिक के साथ मीडिया से बातचीत में कहा कि वह चाहती हैं कि फिल्म पठान 'निश्चित रूप से काम करे'। उन्होंने एक्शन फिल्म की प्रशंसा की, जिसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं।
एक्ट्रेस (Kangana Ranaut on Pathaan) ने आगे कहा कि 'पठान अच्छा कर रही है। ऐसी फिल्में चलनी चाहिए और मुझे लगता है कि जो हमारे हिंदी सिनेमा वाले पीछे रह गए हैं, हर इंसान अपने लेवल पर कोशिश कर रहा है। मुझे लगता है कि इस तरह की फिल्में चलनी चाहिए।' इस पर अनुपम खेर ने हिंदी में यह भी कहा, 'यह (पठान) एक बहुत बड़ी फिल्म है, जो बहुत बड़े बजट पर बनी है।'
गौरतलब है कि पठान के रिलीज के दिन कंगना रनौत ने ट्वीट (Kangana Ranaut Twitter) किया था कि फिल्म इंडस्ट्री 'मूर्ख' है, जहां एक आर्ट प्रोजेक्ट्स की सफलता का अंदाजा पैसों से लगाया जाता है। कंगना ने कहा था कि किसी भी आर्ट की सफलता के बाद वे आपके चेहरे पर कमाई के आंकड़े फेंकते हैं, जैसे कि कला का कोई अन्य उद्देश्य ही नहीं है। इससे उनकी निम्न मानसिकता उजागर होती है।
हालांकि शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस (Pathaan Box Office) पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को एडवांस बुकिंग में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म का फर्स्ट डे भी सिनेमा हॉल्स में पैक दिखा और ज्यादातर शो हाउसफुल गए। फिल्म ने पहले दिन 54 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद उसने साउथ की सुपरहिट फिल्म यश स्टारर 'केजीएफ 2' का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया है और सबसे बड़ी ओपनर बन गई है।
Published on:
26 Jan 2023 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
