11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंगना रनौत ने नेपो किड्स पर कसा तंज, इन स्टार्स को बताया बॉलीवुड अवॉर्ड्स का रियल हकदार

Kangana Ranaut on Bollywood Awards : कंगना रनौत अक्सर ही फिल्म इंडस्ट्री पर किसी न किसी बात को लेकर निशाना साधती रहती हैं। अपने विचार रखने से वह कभी पीछे नहीं हटतीं। इस बार कंगना ने बॉलीवुड अवॉर्ड्स को बड़ा धोखा बताया है। साथ ही उन्होंने कुछ स्टार्स के नामों की लिस्ट शेयर की है, जिन्हें उनके हिसाब से अवॉर्ड्स मिलने चाहिएं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Feb 21, 2023

kangana_ranaut_slams_nepotism_in_bollywood_said_rishabh_shetty_mrunal_thakur_real_deserving_of_bollywood_awards.jpg

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। जिसके लिए उन्हें कई बार अवॉर्ड्स से सम्मनित भी किया गया है। इन दिनों वह अपनी अगली फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं दूसरी और जब से उन्होंने ट्विटर पर वापसी की है, उसके बाद से ही कंगना आए दिन किसी न किसी कारण से फिल्म इंडस्ट्री पर निशाना साधती रहती हैं। इस बीच सोमवार को एक्ट्रेस ने ट्विटर पर #AskKangana सेशन रखा। वहीं मंगलवार सुबह उन्होंने नेपोटिज्म के जरिए नेपो माफिया पर तंज कसते हुए ऋषभ शेट्टी और मृणाल ठाकुर समेत कई कलाकारों की तारीफ की है।


जाहिर है कि कंगना रनौत ट्विटर पर हुई वापसी के बाद से अपने वही पुराने तेवर में नजर आ रही हैं। बीते दिन कंगना ने जहां शाहरुख खान के आस्क एसआरके सेशन को टक्कर देने के लिए आस्क कंगना सेशन रखा तो वहीं आज कंगना ने एक बार फिर बॉलीवुड के स्टार किड्स पर निशाना साधा है। बॉलीवुड के स्टार किड्स पर निशाना साधने के पीछे आज वजह बीते रात हुए दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड्स हैं।

इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में अवॉर्ड्स का सिलसिला चल रहा है। वहीं ऐेसे में कंगना का मानना है कि स्टार किड्स से सारे अवॉर्ड्स नॉन स्टार किड्स कलाकार जीत ले जाएंगे। जिसके बाद एक्ट्रेस ने ट्विटर पर एक लिस्ट दी है। इस लिस्ट में उन स्टार्स के नाम कंगना ने शामिल किए हैं, जिन्हें उनके मुताबिक अवॉर्ड मिलने चाहिए।

यह भी पढ़े - कंगना रनौत की विश पर स्वरा भास्कर ने दिया जवाब, झगड़ा भूल दोनों में हुई दोस्ती

कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पुरस्कारों का मौसम आ गया है और नेपो माफिया फिर से योग्य प्रतिभाओं से सभी पुरस्कार छीन रहे हैं। यहां उन कुछ लोगों की लिस्ट दी गई है, जिन्होंने पिछले साल बेहतरीन कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया और साल 2022 का स्वामित्व हासिल किया।'

अपने ट्वीट को आगे बढ़ाते हुए कंगना लिखती हैं, 'बॉली अवॉर्ड्स एक बड़ा धोखा है.. जब मुझे अपने बिजी शैड्यूल से थोड़ा समय मिलेगा तो मैं उन सभी की एक लिस्ट बनाऊंगी, जो मुझे लगता है कि इनके योग्य हैं... धन्यवाद।'

यह भी पढ़े - इस एक्टर ने कृति सेनन को बताया महा पनौती, कहा- शहजादा के बाद ये आदिपुरुष को भी खा जाएगी