19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंगना रनौत ने शुरू की चंद्रमुखी 2 की शूटिंग, तस्वीर शेयर कर दी जानकारी

Kangana Ranaut Chandramukhi 2 : कंगना रनोट ने इमरजेंसी के असम शेड्यूल की शूटिंग पूरी करने के बाद अब फिल्म चंद्रमुखी के सीक्वल की शूटिंग शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए दी है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Dec 06, 2022

kangana_ranaut_chandramukhi_2.jpg

kangana ranaut started shooting for sequel chandramukhi

Kangana Ranaut : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने फैंस को अगले साल बड़ा सरप्राइज देने वाली हैं। वह बैक-टू-बैक कई प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी। जिसकी शूटिंग में इन दिनों कंगना काफी बिजी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया था कि वह साउथ की हिट फिल्म चंद्रमुखी के सीक्वल 'चंद्रमुखी 2' (chandramukhi 2) में दिखेंगी। जिसकी शूटिंग उन्होंने शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी कंगना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा कर दी है। बता दें कि उन्होंने हाल ही में अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी के असम शेड्यूल को खत्म किया है।

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें जानकारी दी गई है कि एक्ट्रेस ने 'चंद्रमुखी 2' (chandramukhi 2) की शूटिंग शुरू कर दी है। वहीं तस्वीर को देखकर लग रहा है कि पूजा-अर्चना के बाद फिल्म 'चंद्रमुखी 2' फ्लोर पर आ गई है, क्योंकि तस्वीर में एक क्लैप बोर्ड दिख कहा है, जिस पर फिल्म का नाम चंद्रमुखी 2 लिखा हुआ नजर आ रहा है। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर कंगना रनोट ने लिखा, आज से चंद्रमुखी की शूटिंग शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े - पठान में ऐसा होगा शाहरुख खान का लुक और किरदार, मेकर्स ने नया पोस्टर किया जारी

जानकारी के मुताबिक, कंगना रनौत ने यह भी बताया है कि वे 'चंद्रमुखी 2' (chandramukhi 2) के शेड्यूल को एक हफ्ते या 10 दिनों के अंदर खत्म कर लेंगी और फिर जनवरी में इमरजेंसी की शूटिंग पूरी करने के बाद चंद्रमुखी के सीक्वल के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग को अगले साल शुरू करेंगी। बता दें कि पी वासु द्वारा निर्देशित फिल्म चंद्रमुखी के सीक्वल में कंगना तमिल अभिनेता राघव लॉरेंस (Raghava Lawrence) के साथ मुख्य भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी।

कंगना रनोट के वर्कफ्रंट की करें तो वो सर्वेश मारवा के निर्देशन में बनी फिल्म तेजस में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वो एक भारतीय वायु सेना की एक पायलट की भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा वो इमरजेंसी, सीता और इमली में भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। उन्होंने आखिरी बार फिल्म धाकड़ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने मुख्य एजेंट अग्नि की भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़े - ऋतिक रोशन का हाथ पकड़कर लंच डेट पर गईं सबा आजाद, ट्रोलर्स बोले- आ गए पापा और बेटी