22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करण की एक्स वाइफ जेनिफर को मिला जीवनसाथी

बॉलीवुड अभिनेता करण ग्रोवर जहां अपनी शादी को लेकर काफी व्यस्त नजर आ रहे हैं वहीं अब करण की एक्स वाइफ जेनिफर भी इन दिनों करण के दोस्त और टीवी स्टार शहबान अजीम को डेट कर रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jyoti Yadav

Apr 30, 2016

बॉलीवुड में हफ्तेभर से बिपाशा और करण की शादी काफी सुर्खियों में है और इसके साथ ही ये भी चर्चा है कि करण की एक्स वाइफ जेनिफर इन दिनों करण के दोस्त और टीवी स्टार शहबान अजीम को डेट कर रही हैं।

-प्रेग्नेंट मीरा को लॉन्ग ड्राइव पर लेकर निकले शाहिद कपूर

इन तीनों ने टीवी शो 'दिल मिल गए' में एक साथ काम किया है। डेट को लेकर जब शहबान से बात की गई तो उन्होंने इसे महज अफवाह करार दिया। उन्होंने कहा जेनी फीमेल हैै और खास दोस्त इसका मतलब ये नहीं कि मैं उनको डेट करूं मैं सिंगल हूं।

-कंगना के एक्स-बॉयफ्रेंड पर भड़के आदित्य पंचोली

ऐसी खबरों को सुनकर मैं और जेनी खूब हंसते है। बल्कि शहबान ने जेनिफर और करण के रिश्ते पर खूब बातें शेयर की। साथ ही उन्होंने बिपाशा-करण की शादी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा शादी का बुलावा आया है और मैं जरूर जाऊंगा। बता दें करण और बिपाशा की शादी 30 अप्रैल को होनी तय हुई है।