
बॉलीवुड में हफ्तेभर से बिपाशा और करण की शादी काफी सुर्खियों में है और इसके साथ ही ये भी चर्चा है कि करण की एक्स वाइफ जेनिफर इन दिनों करण के दोस्त और टीवी स्टार शहबान अजीम को डेट कर रही हैं।
ऐसी खबरों को सुनकर मैं और जेनी खूब हंसते है। बल्कि शहबान ने जेनिफर और करण के रिश्ते पर खूब बातें शेयर की। साथ ही उन्होंने बिपाशा-करण की शादी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा शादी का बुलावा आया है और मैं जरूर जाऊंगा। बता दें करण और बिपाशा की शादी 30 अप्रैल को होनी तय हुई है।
Published on:
30 Apr 2016 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
