29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video Story : करीम मोरानी की दोनों बेटियां शाजिया और जोआ कोरोना पॉजिटिव

करीम मोरानी की दूसरी बेटी जोआ भी कोरोना पॉजिटिव.....  

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Apr 09, 2020

shazia morani

shazia morani

सिंगर कनिका कपूर के कोरोना से ठीक होने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में नए-नए सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। इससे सेलिब्रिटीज चिंचित हैं। बॉलीवुड प्रोड्यूसर और शाहरुख खान के दोस्त करीम मोरानी की शाजिया मोरानी के बाद उनकी दूसरी बेटी जोआ मोरानी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। करीम मोरानी ने हैरानी जताते हुए कहा कि मेरी बेटियां कभी किसी विदेश या अन्य व्यक्ति के संपर्क नहीं आई फिर उन्हें कोराना कैसे हो गया?

कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद शाजिया और जोआ दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा परिवार कोरोना की दहशत में हैं। सभी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। जोआ एक्ट्रेस हैं और कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्हें कोविड-19 पॉजिटिव पेशंट आइसोलेशन आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।

बता दें कि दोनों बहनों का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। जिस बिल्डिंग में करीम मोरानी का परिवार रहता है, उसे सील कर दिया गया है। दोनों बहनों के पॉजिटिव होने से आसपास के इलाके में भय का माहौल है।

बता दें कि जिस इलाके में करीम मोरानी का परिवार रहता है, वहां पर कई बड़े सितारे रहते हैं। बात करें जोआ मोरानी की तो उनको शाहरुख ने साल 2001 में फिल्म 'ऑल्वेज कभी कभी' से लॉन्च किया था। कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी जोआ फिल्म 'ओम शांति ओम' और फिल्म 'हल्ला बोल' में असिस्टेंट डायरेक्टर थीं।