
रिएलटी शो बिग बॉस से लव अफेयर में आने वाले उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना ने साथ में एक फिल्म साइन की है। इस फिल्म का निर्देशन एक चीनी निर्देशक एड लियू करेंगे।
करिश्मा ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'चीनी निर्देशक के साथ फिल्म साइन करके बेहद उत्साहित हूं।
उपेन ने भी ट्वीट किया, 'शुक्रिया भगवान। करिश्मा तन्ना के साथ इस प्रोजेक्ट के लिए चीन ट्रिप पर जाने के लिए उत्साहित हूं।
निर्देशक एड लियू ने भी इस कपल को साइन करने के अनुभव को ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने कहा, 'अपने नए प्रोजेक्ट के लिए भारत के सबसे हैपनिंग कपल को साइन किया है। उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना। मेरा दिन बन गया। हालांकि फिल्म के नाम का किसी ने खुलासा नहीं किया है।
हाल ही में नच बलिए के सेट पर उपेन और करिश्मा ने 'नच बलिए' के सेट पर ही सगाई करके सभी को हैरान कर दिया था। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों के परिवारों ने इस सगाई को देखा था।
Published on:
27 Jun 2015 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
