
Karisma kapoor
करिश्मा कपूर Karisma Kapoor अपने परिवार में बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेसेस में जगह बनाने पहली अभिनेत्री हैं। टॉप अभिनेत्रियों में शुमार होने के बावजूद करिश्मा Karisma Kapoor ने संजय कपूर Sajay Kapoor से शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी। उन्होंने इंडस्ट्री को 'राजा बाबू', 'सुहाग', 'जीत', 'जुड़वा', 'हसीना मान जाएगी', 'दुल्हन हम ले जाएंगे' और 'हम साथ-साथ हैं' जैसी फिल्में दी हैं।
शादीशुदा जीवन में तकलीफें ही तकलीफें
करिश्मा का फिल्मी कॅरियर जितना सक्सेफुल रहा है उन्होंने उतनी ही अपने शादीशुदा जीवन में तकलीफें सहन की हैं। हाल ही एक इंटरव्यू में करिश्मा ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई ऐसे सीक्रेट खुलासे किए हैं, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह सकता है।
हनीमून पर लगा दी मेरी कीमत
अभिनेत्री ने बताया जब शादी के बाद मैं अपने पति संजय कपूर के साथ हनीमून पर थी, तब ही संजय ने अपने दोस्त के साथ मेरी कीमत लगा दी थी, उन्होंने मुझे अपने दोस्त के साथ एक रात बिताने के लिए मजबूर कर दिया था, जब मैं इसके लिए तैयार नहीं हुई तो संजय ने मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दी थी।
17 साल पहले की थी शादी
गौरतलब है कि करिश्मा कपूर ने शादी के बाद अचानक फिल्मों से दूरी बना ली थी। उन्होंने दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से वर्ष 2003 में शादी की थी, उस समय करिश्मा अपनी लाइफ को लेकर एकदम निश्चित थी और आगे बढ़ रही थीं। लेकिन संजय से शादी के 5-6 साल ही उनकी लाइफ में दूरियां आने लगी और आखिरकार वर्ष 2016 में करिश्मा ने संजय से तलाक ले लिया।
बात करें करिश्मा के काम की तो पिछले दिनों उनकी वेब सीरीज 'मेंटलहुड' रिलीज हुई। इस वेब सीरीज के साथ ही उन्होंने अपना डिजिटल डेब्यू किया है।
Updated on:
23 Mar 2020 10:08 am
Published on:
22 Mar 2020 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
