26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kartik Aaryan और Luv Ranjan फिर आएंगे साथ, चल रही है ‘प्यार का पंचनामा 3’ बनाने की तैयारी

Kartik Aaryan : कार्तिक आर्यन और डायरेक्टर लव रंजन की जोड़ी एक बार फिर 'प्यार का पंचनामा 3' में दिख सकती है। जल्द ही फिल्म के तीसरे पार्ट के लिए काम शुरू होगा।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Nov 09, 2022

kartik_aaryan_and_luv_ranjan_are_preparing_to_make_pyaar_ka_punchnama_3.jpg

Kartik Aaryan और Luv Ranjan फिर आएंगे साथ, चल रही है 'प्यार का पंचनामा 3' बनाने की तैयारी

Kartik Aaryan : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म 'फ्रेडी' (Freddy) का टीजर रिलीज किया गया है। वहीं दूसरी तरफ खबर है कि कार्तिक इन दिनों ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन को डेट कर रहे हैं। इन सब के बीच खबर आ रही है, कि कार्तिक आर्यन एक बार फिर 'प्यार का पंचनामा' (Pyaar Ka Punchnama) की तीसरी इंस्टालमेंट में दिखेंगे। इसके लिए एक्टर ने फिल्म डायरेक्टर लव रंजन (Luv Ranjan) से बातचीत फाइनल कर ली है।

कार्तिक आर्यन ने खुद किया कंफर्म

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, कार्तिक आर्यन ने खुद यह बात स्वीकारी है कि वह 'प्यार का पंचनामा' के तीसरे पार्ट में डायरेक्टर लव रंजन के साथ फिर से काम करने के लिए तैयार हैं। वहीं फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन, अभिषेक पाठक और कुमार मंगत एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं काफी समय से फिल्म के लिए कई आइडिया पर भी काम चल रहा है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इन दिनों लव रंजन रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।

यह भी पढ़े - Freddy Teaser: साइको डेंटिस्ट बनकर लोगों को डरा रहे कार्तिक,इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म

अगले साल तक शुरू होगा फिल्म पर काम

रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म अगले साल मार्च में रिलीज होगी। जिसके बाद ही डायरेक्टर लव रंजन फिल्म 'प्यार का पंचनामा' के तीसरे पार्ट पर चर्चा करेंगे। बता दें कि हाल ही में अभिषेक पाठक ने एक इंटरव्यू में कन्फर्म किया था वह 'प्यार का पंचनामा' की तीसरी किस्त के इच्छुक हैं। अभिषेक पाठक ने कहा कि ये एक ऐसी फिल्म है जिसके साथ उन सभी ने एक साथ अपनी जर्नी शुरू की और ये एक विचार है कि जो 'प्यार का पंचनामा 3' में तब्दील हो सकता है।

यह भी पढ़े - बिपाशा बसु ने प्रेग्नेंसी में दिखाए डांसिंग मूव्स, पति करण सिंह ग्रोवर ने दिया साथ