Kartik Aaryan और Luv Ranjan फिर आएंगे साथ, चल रही है 'प्यार का पंचनामा 3' बनाने की तैयारी
मुंबईPublished: Nov 09, 2022 11:08:51 am
Kartik Aaryan : कार्तिक आर्यन और डायरेक्टर लव रंजन की जोड़ी एक बार फिर 'प्यार का पंचनामा 3' में दिख सकती है। जल्द ही फिल्म के तीसरे पार्ट के लिए काम शुरू होगा।


Kartik Aaryan और Luv Ranjan फिर आएंगे साथ, चल रही है 'प्यार का पंचनामा 3' बनाने की तैयारी
Kartik Aaryan : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म 'फ्रेडी' (Freddy) का टीजर रिलीज किया गया है। वहीं दूसरी तरफ खबर है कि कार्तिक इन दिनों ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन को डेट कर रहे हैं। इन सब के बीच खबर आ रही है, कि कार्तिक आर्यन एक बार फिर 'प्यार का पंचनामा' (Pyaar Ka Punchnama) की तीसरी इंस्टालमेंट में दिखेंगे। इसके लिए एक्टर ने फिल्म डायरेक्टर लव रंजन (Luv Ranjan) से बातचीत फाइनल कर ली है।