26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bollywood का Lover Boy अब बनेगा Boxer, फिटनेस ट्रेनिंग में जमकर पसीना बहा रहे Kartik Aaryan

अगली फिल्म में काफी दिलचस्प होने वाला है किरदार

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Nov 18, 2022

Bollywood का Lover Boy अब बनेगा Boxer, फिटनेस ट्रेनिंग में जमकर पसीना बहा रहे Kartik Aaryan

Bollywood का Lover Boy अब बनेगा Boxer, फिटनेस ट्रेनिंग में जमकर पसीना बहा रहे Kartik Aaryan

जयपुर। कार्तिक आर्यन ज्यादातर फिल्मों में अपने कॉमेडी और रोमांटिक किरदार के लिए जाने जाते हैं। अगली फिल्म में आपको कार्तिक का नया रूप देखने को मिलेगा। 31 वर्षीय अभिनेता अपनी अगली फिल्म के लिए बिल्कुल तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार्तिक इस फिल्म के लिए जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन के साथ नजर आने वाले हैं।
इन दिनों कार्तिक के अगले अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा जोरों पर है। यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में कबीर खान द्वारा अभिनीत होगी। ‘83’, ‘स्त्री’ और ‘द फैमिली मैन’ के डायलॉग लिखने वाले सुमित अरोड़ा ने इस फिल्म को लिखा है।


सूत्रों के मुताबिक, कार्तिक आर्यन फिल्म में एक मुक्केबाज के रूप में नज़र आएंगे और उसी के अनुरूप उनका लुक काफी मजबूत होगा। सूत्रों के अनुसार, "कार्तिक आर्यन के लिए यह एक बड़ी चुनौती होगी। क्योंकि उन्हें बॉक्सर की भूमिका निभाने के लिए अपनी बॉडी को फिट करना होगा। हालांकि अगली फिल्म में उनका किरदार काफी दिलचस्प होने वाला है।

फिल्म के लिए खूब वर्कआउट करेंगे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक इस फिल्म के लिए खूब वर्कआउट करेंगे। उनके खान-पान में भी बदलाव होगा। इस दौरान वह सख्त व्यायाम का भी पालन करेंगे। कार्तिक आर्यन के लिए ये काफी चुनौती भरा रोल होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसके लिए उन्होंने ट्रेनर राहुल भट्ट के साथ राजकोट में ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है, जहां वह अपनी फिल्म सत्यप्रेम की कथा की शूटिंग कर रहे हैं। इससे पहले राहुल भट्ट ने दंगल के लिए आमिर खान को भी प्रशिक्षण दिया था।
अलाया के साथ आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन की फिल्म फ्रेडी बहुत जल्द ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। जिसमें कार्तिक एक खतरनाक डॉक्टर की भूमिका में नजर आ रहे थे। इस फिल्म में उनके साथ अलाया फर्नीचरवाला लीड रोल में नजर आने वाली हैं। कार्तिक के साथ अलाया की यह पहली फिल्म है।