
Kartik Aaryan injured during the shooting of the film Shehzada
Kartik Aryan : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) पिछले कुछ दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' (Shehzada) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। जिसकी शूटिंग में इन दिनों वह दिन-रात जुटे हैं। इस बीच एक्टर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटिंग के दौरान कार्तिक चोटिल हो गए हैं। उन्हें घुटने में चोट लग गई है। उन्होंने सोशल मीडिया (Kartik Aryan Instagram) पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह आइस से भरी बकेट में पैर डाले हुए बैठे हैं, लेकिन उन्होंने इसको आइस बकेट चैलेंज बताया है।
बता दें कि हाल ही में एक्टर कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह अपने घुटने की सिंकाई करते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन दिया, 'घुटने टूट गए...आइस बकेट चैलेंज 2023 अब शुरू होता है'। बता दें कि एक्टर ने अपने फैंस को खुद इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि उनके घुटने में चोट आई है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वह आईस से भरी बकेट में बायां पैर डाले हुए बैठे हैं, साथ ही उनके घुटने के पीछे काफ मसल्स पर ब्लू पैचेस दिखाई दे रहे हैं।
वहीं एक्टर की इस पोस्ट को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्हें फिलहाल ज्यादा चोट नहीं आई है। उनके घुटने में हल्की चोट आई है। अनुमान लगाया जा रहा कि उनके लिगामेंट में खिंचाव भी हो सकता है। हालांकि कार्तिक के फैंस उनके लिए काफी परेशान हैं और उनके जल्द स्वास्थ्य होने की कामना कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म 'शहजादा' (Shehzada Release Date) में कार्तिक आर्यन प्रोड्यूसर भी बनने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि 'शहजादा' को बनाने के लिए पर्याप्त बजट नहीं था। यदि कोई प्रोड्यूसर नहीं मिलता तो फिल्म ठप पड़ जाती। इसलिए इसमें कार्तिन ने अपना हाथ बढ़ाया है। बता दें कि कार्तिक की फिल्म 'शहजादा' का ट्रेलर (Shehzada Trailer) शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के साथ रिलीज किया जाएगा
Published on:
10 Jan 2023 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
