15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म हेरा-फेरी 3 में Kartik Aryan को मिली एंट्री, क्या कट गया Akshay Kumar का पत्ता?

Kartik Aryan entry in Hera Pheri 3 : अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की सुपरहिट फिल्म 'हेरा फेरी' के तीसरे पार्ट 'हेरा फेरी 3 में कार्तिक आर्यन की एंट्री हो गई है। फिल्म में वह अक्षय कुमार को रिप्लेस करेंगे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Nov 11, 2022

kartik_aryan_got_hera_pheri_3_instead_of_akshay_kumar_paresh_rawal_confirm.jpg

फिल्म हेरा-फेरी 3 में Kartik Aryan को मिली एंट्री, क्या कट गया अक्षय कुमार का पत्ता?

Kartik Aryan entry in Hera Pheri 3 : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। वह अपनी फिल्म 'फ्रेडी' (Freddy) को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच खबर है कि एक्टर के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार (Akshay Kumar), परेश रावल (Paresh Rawal) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) में कार्तिक आर्यन की एंट्री कंफर्म हो गई है। उन्होंने फिल्म में अक्षय कुमार को रिप्लेस किया है। इस बात की पुष्टि खुद एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) ने की है। बता दें कि परेश रावल ने फिल्म हेरा फेरी और हेरा फेरी 2 में 'बाबू भैया' का रोल प्ले किया था।

फैंस को काफी समय से है तीसरे पार्ट का इंतजार

अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की कॉमेडी फ्रेंचाइजी के अब तक दो पार्ट आ चुके हैं। फिल्म हेरा फेरी 2 साल 2006 में जबकि हेरा फेरी साल 2000 में रिलीज हुई थी। फिल्म के दोनों पार्ट काफी हिट रहे थे। जिसके बाद से फैंस को फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार है। बीच में कई बार हेरा फेरी 3 बनने की बात सामने आई थी, लेकिन हर बार फिल्म सिर्फ अफवाहों तक ही सीमित रह गई।

ट्वीट का जवाब देते हुए परेश रावल ने कंफर्म किया

वहीं इस वक्त जो खबर आ रही है वो फैंस को चौकाने के लिए काफी है। ज्यादातर लोगों के लिए ये शॉकिंग होगा कि फिल्म में अक्षय कुमार की जगह पर कार्तिक आर्यन दिखेंगें। इस बात का खुलासा परेश रावल ने एक सवाल के जवाब में किया। दरअसल अक्षय कुमार के फैन एक ट्वीट किया था और सवाल पूछा था कि, 'क्या ये सच है कि कार्तिक आर्यन हेरा फेरी 3 का हिस्सा बनने वाले हैं?' इसी पर रिएक्ट करते हुए परेश रावल ने लिखा, 'हां ये सच है।'

यह भी पढ़े - Kartik Aaryan और Luv Ranjan फिर आएंगे साथ, चल रही है 'प्यार का पंचनामा 3' बनाने की तैयारी

ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल

परेश रावल के आधिकारिक ऐलान के बाद से ही उनका ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि फिल्म हेरा फेरी के दोनों पार्ट में अक्षय कुमार ने 'राजू' का किरदार निभाया था। फिल्म में उनकी एक्टिंग और डायलॉग्स इतने कमाल के थे, कि आज भी वो लोगों की जुबान पर रहते हैं।

भूल भुलैया पार्ट 2 में दिखे थे कार्तिक आर्यन

वहीं बाबू भैया के राल में परेश रावल और श्याम के रोल में सुनील शेट्टी ने भी फिल्म को हिट कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। ऐसे में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन के आने से फैंस की उम्मीदें उनसे काफी ज्यादा बढ़ जाएंगी। हालांकि कुछ समय पहले अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया के पार्ट 2 में कार्तिक आर्यन ने अपने आप को साबित किया है।

यह भी पढ़े - Allu Arjun की Pushpa 2 ने रिलीज से पहले की ताबड़तोड़ कमाई, करोड़ों में बेचे फिल्म के राइट्स