
लग्ज़री गाड़ियों का कलेक्शन
बॉलीवुड सेलिब्रिटी की लग्ज़री गाड़ियों के कलेक्शन के बारे में बात करें तो लोगों के मन में जॉन अब्राहम या अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स के नाम आते हैं. लेकिन हम आपको बता दें बॉलीवुड में सिर्फ़ एक्टर्स को ही लग्ज़री गाड़ियों के शौक़ नहीं है। बल्कि बॉलीवुड में अभिनेत्रियों को भी गाड़ियों के काफ़ी ज़्यादा शौक़ीन है। बॉलीवुड अभिनेत्रियां लग्ज़री गाड़ियां ख़रीदने में किसी से कम नहीं है। तो चलिए बात करते हैं फ़ेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस और उनकी महँगी कारों के बारे में
बात करें अनुष्का शर्मा की तो अनुष्का शर्मा के पास भी Range Rover Vogue SUV है। यह गाड़ी काफ़ी लग्ज़री है। इसकी क़ीमत 2.10 करोड़ रुपये से शुरुआत होती है। वही बात करें बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की तो जितनी कम उनकी उम्र है उससे लाखों गुना महँगी गाड़ी उन्हें पसंद है। इनके पास भी काफ़ी साड़ी लग्ज़री गाड़ियां है। जैसे की BMW7 series, Audi Q7, Range Rover Vogue, अन्य कई और गाड़ियां भी है। इन कारों की क़ीमत क़रीबन करोड़ों में है। बात करें बॉलीवुड की सबसे ख़ूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में तो उनके पास भी काफ़ी साड़ी लग्ज़री गाड़ियां है लेकिन एक गाड़ी जो कि लेटेस्ट जेनरेशन की है। Mercedes S class, जिसकी क़ीमत करोड़ों में आती है। अन्य और भी कई गाड़ियां ऐश्वर्या राय बच्चन के पास है।
महँगी गाड़ियों की बात हो और प्रियंका चोपड़ा का नाम ना हो ऐसा हो नहीं सकता। प्रियंका चोपड़ा जो कि अब ग्लोबल आइकॉन बन चुकी है। उनके पास भी काफ़ी साड़ी लग्ज़री गाड़ियां है। जैसे की Rolls-Royce ghost, BMW made 6.6 L twin turbo V12 है। इसके अलावा भी प्रियंका चोपड़ा के पास कई सारी लग्ज़री गाड़ियां है। प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोन्स गाड़ियों के काफ़ी शौक़ीन है। बात करें करीना कपूर की तो करीना कपूर कोई स्पोर्ट्स कार बहुत ही पसंद है। उनके पास Range Rover sport car, Mercedes Benz S class, Audi Q7, BMW7 series जैसी अन्य कई लग्ज़री कारें हैं।
Updated on:
17 Dec 2021 11:10 am
Published on:
17 Dec 2021 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
