scriptkatrina vicky marriage confirmed after sawai madhopur dm letter | अफवाहों पर लग गया Full Stop! स्पेशल सिक्योरिटी के बीच होगी Kat-Vicky की शादी | Patrika News

अफवाहों पर लग गया Full Stop! स्पेशल सिक्योरिटी के बीच होगी Kat-Vicky की शादी

locationनई दिल्लीPublished: Dec 03, 2021 12:28:28 pm

Submitted by:

Shivani Awasthi

एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की शादी को कुछ लोग अफवाह तो कुछ हकीकत मान रहे हैं।अब इस क्रम में सवाई माधोपुर जिले के कलेक्टर का एक लैटर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। इस लैटर में कैट और विक्की की शादी के चलते प्रशासनिक तैयारियों को लेकर 3 दिसंबर को एक मीटिंग रखने की बात लिखी है।

 

katrina_vicky_kaushal.jpg
एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की शादी को कुछ लोग अफवाह तो कुछ हकीकत मान रहे हैं।अब इस क्रम में सवाई माधोपुर जिले के कलेक्टर का एक लैटर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। इस लैटर में कैट और विक्की की शादी के चलते प्रशासनिक तैयारियों को लेकर 3 दिसंबर को एक मीटिंग रखने की बात लिखी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.