
मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' का 13वां सीजन (Khatron Ke Khiladi 13) जल्द ही शुरू होने वाला है। पिछले काफी समय से शो के कंटेस्टेंट को लेकर बज बना हुआ है। इस बीच चर्चा है कि बिग बाॅस फेम शिव ठाकरे (Shiv Thakare) का नाम KKK 13 के लिए फाइनल हो गया है। खबर ये भी है कि इस शो के लिए शिव ठाकरे ने बिग बाॅस में मिली फीस से डबल फीस वसूली है। जिसके बाद वे शो के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट बन गए हैं।
जाहिर है कि बिग बाॅस के 16वें (BB 16) सीजन के बाद से शिव ठाकरे अब पूरी दुनिया में मशहूर हो चुके हैं। वे टीवी इंडस्ट्री और रियलिटी शोज का जाना-माना नाम और चेहरा हैं। वहीं अब शिव रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में स्टंट करते दिखाई देंगे। इस खबर के आने के बाद से ही उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। साथ ही शो के ऑन एयर होने का इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में शिव ठाकरे ने हाल ही में खुलासा किया है कि वे खतरों के खिलाड़ी के 13वें सीजन का हिस्सा बनने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिव ठाकरे ने शो के लिए कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि शिव ठाकरे खतरों के खिलाड़ी के सबसे महंगे कंटेस्टेंट हैं। वे हर एपिसोड के 5.8 लाख रुपये चार्ज करेंगे। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये पता नहीं चल पाया है।
गौरतलब है कि शिव ठाकरे की पॉपुलैरिटी को देखते हुए खतरों के खिलाड़ी के मेकर्स ने उन्हें शो का हिस्सा बनने के लिए एक मोटी रकम ऑफर की है। उनके अलावा कई और कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आए हैं, जो शो का हिस्सा होंगे। इन नामों में बिग बाॅस फेम अर्चना गौतम, सौंदर्या शर्मा, अंजलि अरोड़ा, प्रियंका चाहर चैधरी और मुनव्वर फारुकी का नाम भी शामिल है। फिलहाल शो जुलाई के महीने में टीवी पर दस्तक दे सकता है।
Published on:
23 Apr 2023 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
