11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Kirron Kher: दर्द बांटते-बांटते दिल बांट बैठे थे किरण और अनुपम, फिर हुआ कुछ यूं…पति-पत्नी छोड़ कर ली एक-दूसरे से शादी

Kirron Kher: वह जिस मैदान में उतरीं, दमदार पारी खेली। चाहे वह मैदान खेल का हो, सिनेमा का हो या राजनीति की...हर जगह उन्होंने खुद को साबित किया। यहां बात हो रही है किरण खेर की, आज अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं। जानते हैं कैसे नीयती ने उनकी किस्मत अनुपम खैर के साथ जोड़ दी…

2 min read
Google source verification
msg891835523-22857.jpg

Kirron Kher Birthday

Kirron Kher: मूलरूप से पंजाब और सिख परिवार से ताल्लुक रखने वाली और बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर आज अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं। किरण का जन्म 14 जून 1955 को मैसूर एस्टेट के बैंगलोर में हुआ था। कुछ समय बाद उनका परिवार चंडीगढ़ शिफ्ट हो गया, जहां उनकी पढ़ाई-लिखाई हुई। आज बर्थडे स्पेशल में हम आपको किरण खेर की लव स्टोरी से रूबरू कराएंगे। साथ ही, बताएंगे कि कि कैसे एक-दूसरे का दर्द बांटते-बांटते अनुपम खेर और किरण एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे।

जब किरण खेर चंडीगढ़ में पढ़ाई-लिखाई कर रही थी। उस वक्त किरण को किरण ठक्कर सिंह संधू के नाम से जाना जाता था। वह चंडीगढ़ में थिएटर भी किया करती थीं, जहां अनुपम खेर भी आते थे। वहीं, थिएटर में नाटक करते-करते दोनों की दोस्ती हो गई, जो हमेशा कायम रही। हालांकि, समय आगे बढ़ा तो दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए।

ऐसा रहा बचपन से जवानी का सफर
80 का दशक था अनुपम खेर और किरण ठाकर सिंह संधू एक्टिंग की दुनिया में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे। किरण तो नाम कमाने में कामयाब भी हो गई थीं। लेकिन, अनुपम अभी स्ट्रगल कर रहे थे। तभी किस्मत ने अपना खेल खेला और अचानक चंडीगढ़ में दोनों की पहली मुलाकात हुई,1980 के दौर में किरण ने मुंबई की राह पकड़ ली, जहां कुछ समय बाद उनकी मुलाकात बिजनेसमैन गौतम बेरी से हुई। कहा जाता है कि जल्द ही दोनों बेहद करीब आ गए और शादी करने का फैसला कर लिया।

बताया जाता है कि दोनों की शादीशुदा जिंदगी अच्छी कट रही थी। हालांकि, बेटे सिंकदर के जन्म के लगभग 4 साल बाद दोनों के रिश्ते में तनातनी शुरू हो गई। वहीं, जब सिकंदर पांच साल के हुए, तब तक किरण और गौतम के बीच दरार गहरी हो चुकी थी। उधर, अनुपम खेर ने मधुमालती नाम की लड़की से शादी की थी, लेकिन वह भी अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं थे।

जब दरवाजे पर आकर अनूपम खेर ने किया था प्यार का इजहार
कोलकाता में होने वाले प्ले 'नादिरा बब्बर' के जरिए एक बार फिर दोनों एक ही मंच पर आ मिले। हालांकि, इस बार अनुपम और किरण के बीच कनेक्शन बन गया। किरण खेर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि "अनुपम उनसे मिलने उसके घर के पास आए। उन्होंने उनके दरवाजे पर दस्तक दी और कहा मैं तुमसे बात करना चाहता हूं। जब किरण ने उन्हें बात पूरी करने की अनुमती दी तब उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है, मुझे तुमसे प्यार हो गया है'। इसके बाद, हम दोनों की जिंदगी में बहुत बड़ा परिवर्तन आया। हम दोनों के दिल मिल बैठे थे इसके बाद ही हम दोनों ने तलाक ले लिया और एक नई प्यार की राह पर चल निकले।

बेटे सिकंदर को अनूपम खेर ने पिता का प्यार दिया। शादी के बाद तीनों एक साथ पूरी दुनिया घूमा करते थे। खुद किरण ने इस बात की जानकारी दी थी। किरण ने इस बारे में बताया था, ''पहले दस से पंद्रह साल हमने हर जगह एक साथ यात्रा की।

बता दें, अनुपम 1984 में आई 'सारांश' से डेब्यू करने के बाद 500 से भी ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। वहीं किरण ने 'हम-तुम', 'वीर जारा','कभी अलविदा ना कहना', 'देवदास', 'ओम शांति ओम', 'दोस्ताना' समेत कई फिल्मों में काम किया है। दोनों आज भी बॉलीवुड का एक जाना-माना चेहरा है।