scriptKisi ka Bhai Kisi ki Jaan Song Naiyo Lagda Teaser Out starring Salman Khan Pooja Hegde seeing romantic chemistry | किसी का भाई किसी.. के नय्यो लगदा सॉन्ग का टीजर आउट, पूजा हेगड़े संग रोमांटिक हुए सलमान खान | Patrika News

किसी का भाई किसी.. के नय्यो लगदा सॉन्ग का टीजर आउट, पूजा हेगड़े संग रोमांटिक हुए सलमान खान

locationमुंबईPublished: Feb 11, 2023 02:19:35 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Naiyo Lagda Song Teaser Out : फिल्म किसी का भाई किसी की जान से सलमान खान और पूजा हेगड़े का रोमांटिक ट्रैक 'नय्यो लगदा' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। यह गाना वेलेंटाइन वीक के खास मौके पर रिलीज किया जाएगा।

kisi_ka_bhai_kisi_ki_jaan_song_naiyo_lagda_teaser_out_starring_salman_khan_pooja_hegde_seeing_romantic_chemistry.jpg
सलमान खान (Salman Khan) की मच अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। 25 जनवरी को शाहरुख खान की 'पठान' के साथ ही फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। जिसे देखने के बाद हर कोई फिल्म के लिए बेताब है। इस बीच सलमान ने अपने फैंस को वेलेंटाइन वीक पर एक खास ट्रीट देने की तैयारी कर ली है। हाल ही में एक्टर ने 'किसी का भाई किसी की जान' के लेटेस्ट सॉन्ग 'नय्यो लगदा' (Naiyo Lagda) का टीजर रिलीज किया है। जिसने आते ही इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। टीजर में सलमान खान और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है।


Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.