
KRK aka Kamal Rashid Khan target Ajay Devgn for movie Drishyam 2
Drishyam 2 : सेल्फ फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (KRK) अक्सर ही अपने बयानों से सुर्खियों में बने रहते हैं। केआरके ऐसा एक भी मौका नहीं छोड़ते जिसमें वह बॉलीवुड स्टार्स पर कटाक्ष न करें। एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है। इस बार केआरके ने बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' (Ajay Devgn Drishyam2) को लेकर एक्टर पर तंज कसा है। दरअसल, 'दृश्यम 2' शुक्रवार, 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, और इस समय ट्रेंड में है। जिसे देखते हुए केआरके ने फिल्म को लेकर एक के बाद एक प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं।
आपको बता दें कि केआरके ने 'दृश्यम 2' के कलेक्शन (Drishyam2 Box Office Collection) के बाद लोगों को अजय देवगन के पान मसाला विज्ञापन (Ajay Devgn Paan Masala Add) की याद दिलाने की कोशिश की है। उन्होंने एक के बाद एक कई सारे ट्वीट के जरिए प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी हैं। जिसके बाद अब केआरके ने एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) के लिए कटाक्ष भरे शब्दों में ट्वीट किया है।
यह भी पढ़े -
कमाल आर खान ने अपने ट्विटर हैंडल से (KRK Twitter) ट्वीट किया है, 'मेरे लिए अजय देवगन बॉलीवुड के दूसरे सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, अगर वह 'दृश्यम 2' जैसी ड्राय फिल्म से जनता को सिनेमाघरों तक खींच सकते हैं। वह पान मसाला का भी प्रचार कर रहे हैं, यानी बॉयकॉट बॉलीवुड भी सिर्फ एक ड्रामा है और ऐसा ड्रामा अजय देवगन को नहीं रोक सकता।' इसके साथ ही केआरके ने लिखा, 'कार्तिक आर्यन अभी भी नंबर 1 सुपरस्टार हैं।'
केआरके का ट्वीट जब से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, लोगों को रास नहीं आ रहा। कई यूजर्स ने केआरके को जमकर लताड़ लगाना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले केआरके ने ‘दृश्यम 2’ के डायरेक्टर अभिषेक पाठक पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि कुमार जी ने स्पेशल शो में मुझे ये फिल्म दिखाई है। ऐसे में मैं फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन में फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक पाठक से ये कहना चाहूंगा कि भाई कम से कम पूरी फिल्म एक सीन का तो फ्रेम चेंज कर देते। वो नहीं किया, हद है यार।’
गौरतलब है कि अजय देवगन की 'दृश्यम 2' (Ajay Devgn Drishyam2) साल 2015 में आई 'दृश्यम' का दूसरा पार्ट है। सस्पेंस और थ्रिलर से भरी इस फिल्म ने पहले दिन 15.38 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग की और दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला है।
Updated on:
20 Nov 2022 04:49 pm
Published on:
20 Nov 2022 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
