
CSK and RR
आईपीएल 2019 में गुरुवार को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला था। इस मैच में एमएस धोनी की टीम ने अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया। अब इस मैच को लेकर एक बॉलीवुड एक्टर ने गंभीर सवाल उठाए हैं।
बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल खान ने ट्वीट कर इस मैच पर सवाल उठाए हैं। बता दें कि केआरके अपने विवादित बयानों की वजह से जाने जाते हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेले गए मुकाबले की स्क्रिप्ट बेहद ही शानदार और इंटरेस्टिंग लिखी गई थी। दोनों टीमों के बीच का यह मैच फुल टाइम पास था। परफेक्ट।'
अब केआरके का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अभिनेता के इस ट्वीट पर लोग कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि यह मैच फिक्स था।
Published on:
12 Apr 2019 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
