27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kulhad Pizza Couple का वीडियो वायरल, रोमांटिक दिखे दोनों

Kulhad Pizza Couple New Video: कुल्हड़ पिज्जा से मशहूर हुए कपल का एक MMS लीक हुआ था अब दोनों का एक रोमांटिक वीडियो सामने आया है।  

2 min read
Google source verification
kulhar pizza couple one more romantic video viral after mms leaked

कुल्हड़ पिज्जा कपल का एक और वीडियो हो रहा वायरल

Kulhad Pizza Couple MMS: पंजाबी कपल अपने एमएमएस लीक का इन दिनों दर्द झेल रहे है। जहां MMS लीक के बाद दोनों की सुसाइड की खबरे आ रही थी वह सब फर्जी निकली। कहा जा रहा था जो लड़की है सहज उसने अपनी बदनामी के चक्कर में सुसाइड कर लिया है पर ये आत्महत्या की खबर बस एक अफवाह है। ऐसा कपल ने कुछ नहीं किया है वहीं, अब दोनों का एक और वीडियो सामने आया है इसमें दोनों काफी रोमांटिक नजर आ रहे हैं। बता दे इसस पहले भी जो वीडियो (MMS) लीक हुआ था वो दोनों कपल का निजी पलों का वीडियो था देखते-देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर कोहराम ले आया। दोनों कपल को खूब ट्रोल किया गया। अब दोनों कपल सहज और गुरप्रीत का एक और वीडियो वायरल हो रहा है।

कुल्हड़ पिज्जा कपल का डांस करत वीडियो वायरल (Kulhad Pizza Couple MMS Viral)
ये जो एक और वीडियो सामने आ रहा है उसमें दोनों पति-पत्नी रोमांटिक अंदाज में काफी खुश दिख रहे हैं। इस वीडियों में सहज और गुरप्रीत दोनों बेहद रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं। हालांकि ये वीडियो काफी पुराना है पर दोनों इसमें काफी अच्छे लग रहे हैं सहज और गुरुप्रीत इसमें सड़क पर डांस करते नजर आ रहे हैं ये जो वीडियो है इसलिए पुराना कहा जा रहा है क्योंकि इसके बाद दोनों कपल कैमरा फैस नहीं कर रहे हैं। MMS लीक के बाद दोनों को काफी अपशब्द सुनने को मिले हैं बता दे, दोनोे का MMS सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला था इसके बाद खुद गुरुप्रीत ने उस वीडियो पर कंप्लेंट करवाई थी।

फिलहाल आप देखिए बेहद ही खूबसूरत और क्यूट कपल सहज और गुरप्रीत की ये प्यारी सी वीडियो जो कि इंस्टाग्राम से वायरल हो रही है...इसमें प्रेमी जोड़ा सच में बेहद रोमांटिक और अच्छा लग रहा है।