27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्ट्रेसेस संग हॅाट सीन देते वक्त बेकाबू हो जाता था ये मशहूर एक्टर, करने लगता था जबरदस्ती..माधुरी- डिंपल हो चुके हैं शिकार

इस एक्टर पर अक्सर एक्ट्रेसेस भी फिदा हो जाती थीं। जब वह शूटिंग करते थे तो लगता था की यही असल जिंदगी की सच्चाई है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

May 02, 2019

madhuri-dixit-dimple-kapadia-vinod-khanna-intimate-scene-controversy

madhuri-dixit-dimple-kapadia-vinod-khanna-intimate-scene-controversy

बॅालीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे दिग्गज स्टार्स रहे हैं जिनपर अक्सर एक्ट्रेसेस भी फिदा हो जाती थीं। जब वह शूटिंग करते थे तो लगता था की यही असल जिंदगी की सच्चाई है। इन्हीं में से एक थे एक्टर Vinod Khanna। वह आज भले ही हमारे बीच न हों लेकिन उनकी फिल्मों का आज भी हर कोई दीवाना है।

क्या आप जानते हैं विनोद फिल्मों के सीन इतने दिल से करते थे की कभी- कभी लगता था सबकुछ सचमुच हो रहा है। इस वजह से कुछ हीरोइनें उनके साथ रोमांटिक सीन करने से डरती थीं।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोमांटिक सीन करते हुए विनोद खन्ना अक्सर बेकाबू हो जाते थे। उनको संभालना मुश्किल हो जाता था। खबरों के मुताबिक फिल्म 'दयावान' के दौरान माधुरी दीक्षित के साथ इंटीमेट सीन देते हुए विनोद इतने बेकाबू हो गए थे कि उन्होंने माधुरी के होठ ही चबा डाले थे। फिल्म रिलीज के बाद इस सीन के लिए माधुरी की खूब आलोचना हुई थी।

इतना ही नहीं डिंपल कपाड़िया के साथ भी ऐसा कुछ हो चुका है। फिल्म 'प्रेम धरम' का था। शूटिंग के दौरान एक्शन बोलते ही विनोद डिंपल को किस और हग करने लगे। जब महेश भट्ट ने कट बोला तो विनोद खन्ना ने सुना नहीं और वो लगातार सीन करते रहे। इससे डिंपल काफी डर गईं और खुद को विनोद से छुड़ाया और भागकर मेकअप रूम में जाकर छिप गईं। वो विनोद से काफी नाराज हुई थीं। उन्होंने शूट करने से इंकार कर दिया। तब महेश भट्ट उनके पास गए और माफी मांगी।

तब महेश ने सफाई देते हुए कहा कि विनोद नशे में थे। इस वजह से वो खुद पर काबू नहीं कर पाए। यहां दिलचस्प बात ये थी कि इस सीन के बावजूद डिंपल विनोद से नहीं बल्कि महेश भट्ट से नाराज थीं।