7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीराम नेने संग आसान नहीं थी माधुरी दीक्षित की लाइफ, बोलीं- मैं बीमार रहती थी और आप हॉस्पिटल…

Madhuri Dixit : माधुरी दीक्षित अपने पति डॉक्टर श्रीराम माधव नेने और दो बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान पहली बार अपनी शादीशुदा जर्नी पर बात की है। उन्होंने कहा है कि यह बहुत कठिन था।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Feb 26, 2023

untitled.png

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा और धक धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की एक झलक को पाने के लिए करोड़ों लोग बेताब रहते हैं। जब भी वे पर्दे पर आती हैं तो लोग उनके एक्सप्रेशन और खूबसूरती के कायल हो जाते हैं। 90 के दशक में माधुरी का जलवा हर किसी के सिर पर चढ़कर बोलता था। करियर के पीक पर जब उन्होंने डॉक्टर श्रीराम माधव नेने (Dr. Shriram Madhav Nene) से शादी कर ली और विदेश में सेटल हो गईं तो कईयों के दिल टूट गए। लेकिन श्रीराम के रूप में एक्ट्रेस को अपने सपनों का राजकुमार मिल गया। शादी के इतने सालों बाद माधुरी ने डॉक्टर की पत्नी होने की अपनी जर्नी के बारे में बात की है। उन्होंने डॉ श्रीराम नेने के यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू दिया है, जो अब सुर्खियों में है।


माधुरी दीक्षित ने अपनी शादी पर बात करते हुए कहा, 'यह बहुत कठिन है क्योंकि जिस प्रकार आपके काम में समय का कोई बंधन नहीं होता है। चाहे फिर दिन हो या रात हो, आप लोगों के कॉल शेड्यूल होते हैं। कई बार हर दूसरे दिन आपके कॉल होते हैं। कई बार आप उपलब्ध ही नहीं होते। यह बहुत कठिन है।'

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि 'जब आप नहीं होते, तब हमें ही बच्चों को पालना पड़ता है। उन्हें स्कूल ले जाना पड़ता है। वापस लाना पड़ता है। इस प्रकार की चीजें करनी पड़ती है। कई बार समय ठीक नहीं होता। जीवन में कुछ बहुत महत्वपूर्ण घटित हो रहा होता है लेकिन आप वहां पर नहीं होते क्योंकि आप अस्पताल में हो किसी का इलाज कर रहे हो। कई बार मैं बीमार हूं कि लेकिन आप मेरा ध्यान नहीं रख पाते। इस प्रकार की चीजें हैं।'

यह भी पढ़े - शर्लिन के बाद राखी सावंत के सपोर्ट में आईं कश्मीरा शाह, बोलीं- हम मिलकर आदिल की बैंड बजाएंगे

माधुरी आगे कहती हैं कि 'मुझे लगता है यह बहुत अच्छी बात भी है। मुझे आपके काम पर बहुत गर्व है। जब मैं आपको देखती हूं कि आप अपने मरीजों को लेकर काफी चिंतन करते हैं। आप उनके लिए लड़ रहे होते हैं। मैं जानती हूं कि आप काम दिल से करते हैं। आप बहुत अच्छे व्यक्ति हैं।' एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपनी मैरिड लाइफ को 'लवली जर्नी' के रूप में देखा है।

वहीं बच्चों को लेकर माधुरी दीक्षित ने कहा कि उनके हस्बैंड श्रीराम नेने अपने बच्चों बहुत प्यार करते हैं। साथ ही उनका बेहद ध्यान भी रखते हैं। गौरतलब है कि माधुरी ने डॉक्टर श्रीराम नेने से साल 1999 में शादी कर ली थी।शादी के बाद ही एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था और वो पति के साथ अमेरिका में सेटल हो गई थीं। इस दौरान उन्होंने दो बेटे को जन्म दिया। कई सालों तक वहां रहने के बाद माधुरी ने साल इंडिया में वापसी की। जिसके बाद उन्होंने फिल्म 'आजा नचले' से बॉलीवुड में कमबैक किया था।

यह भी पढ़े - बिग बॉस 16 फेम टीना दत्ता के हाथ लगा बड़ा शो, पटौदी पैलेस में शुरू हुई शूटिंग