
mahabharat-roopa-gangualy-crying-after-performing-draupadi-cheer-haran
आज यानी की 22 अप्रेल को फिल्म मेकर बीआर चोपड़ा ( B.R Chopra ) की बर्थ एनिवर्सरी है। उन्होंने इंडस्ट्री को 'नया दौर', 'निकाह', 'गुमराह', 'हमराज' और 'कानून' जैसी यादगार फिल्में दी। ना सिर्फ फिल्में बल्कि उन्होंने देश को 'महाभारत' ( Mahabharat ) जैसा सीरियल दिया जो कि मनोरंजन जगत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया।
महाभारत के समय का एक किस्सा काफी फेमस है। यह किस्सा द्रोपदी के चीर हरण से जुड़ा हुआ है। दरअसल सीरियल के मेकिंग वीडियो में बीआर चोपड़ा और उनके बेटे और शो के निर्देशक रवि चोपड़ा ने दिलचस्प किस्से शेयर किए। द्रौपदी का रोल शो में एक्ट्रेस रूपा गांगुली ने निभाया था। इस बारे में रवि ने बताया, 'चीर हरण की शूटिंग के बाद रूपा गांगुली अपने डायलॉग बोलते हुए रोनी लगी थी। रूपा अपने कैरेक्टर में इस कदर घुस गई थीं कि उन्हें चुप कराने में आधा घंटे का समय लगा। '
वहीं बीआर चोपड़ा ने बताया, 'हमें इस बात का ध्यान रखना था कि सीन भद्दा या अश्लील न लगे।' वहीं, रवि चोपड़ा ने मेकिंग वीडियो में बताया था कि उन्होंने सीन शूट करने से पहले रूपा गांगुली को बुलाकर पूरा सीन समझाया था। रवि चोपड़ा ने बताया, 'मैंने रूपा को समझाया कि एक औरत जिसने केवल एक कपड़ा लपेटा है उसका इस तरह अपमान हो रहा है। ऐसे में उसके मन में क्या फीलिंग होगी। ये सभी बातों को ध्यान रखकर आप परफॉर्म करना है। गौरतलब है कि यह सीन सिर्फ एक ही सीक्वेंस में शूट किया गया था।
Published on:
23 Apr 2019 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
