
हिंदी सिनेमा जगत में काम करते हुए माही गिल को 10 साल से भी ज्यादा समय हो चुका है। इन दौरान माही ने बॉलीवुड फिल्मों में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए फिर चाहे 'देव डी' फिल्म की पारो हो या फिर 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' फिल्म की माधवी देवी। तो चलिए जानते हैं माही की बॅालीवुड के सफर के बारें में की कैसे मिला उन्हें बॉलीवुड में फिल्म का ऑफर और कैसा रहा उनकी बॅालीवुड का सफर।
रिंपी कौर या माही गिल
ये बात कुछ ही लोगों को मालूम हैं के एक्ट्रेस माही गिल का असली नाम रिंपी कौर गिल है। माही एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं और मुख्य रूप से चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। शुरुआती दौर में बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले वो पंजाबी फिल्मों में ही काम किया करती थीं। माही गिल ने वैसे तो साल 2003 में फिल्म 'हवाएं' की थीं लेकिन साल 2009 में रिलीज हुई अनुराग कश्यप की फिल्म 'देव डी' से उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली। इसके बाद माही को बॉलीवुड में कई ऑफर्स मिलने लगे। फिल्म देव डी के बाद माही ने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए। बॉलीवुड में माही को काम मिलना शुरु हो गया।
पार्टी में डांस करते समय मिला फिल्म
माही गिल पर अनुराग कश्यप की नजर एक बर्थडे पार्टी में पड़ी थी जहां वे डांस परफार्मेंस दे रही थीं। माही डांस करते समय काफी शानदार दिख रही थी। माही गिल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बर्थडे पार्टी में चार घंटे डांस परफार्म कर रही थी, वहां पर अनुराग कश्यप भी मौजूद थे। तब उन्होंने माही गिल को नोटिस किया और अपनी फिल्म 'देव डी' के लिए साइन किया। माही को इस बेक से काफी कामयाबी मिली।
Published on:
19 Dec 2021 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
