
mahima chaudhary
महिमा चौधरी ने काफी सालों के बाद बंगाली थ्रिलर फिल्म डार्क चॉकलेट से बड़े पर्दे पर वापसी की। यह फिल्म चर्चित शीना बोरा मर्डर केस से मिलती जुलती है। साल 1997 में शाहरुख के साथ फिल्म परदेस से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस ने 2006 में पर्दे से दूरी बना ली थी।
उनका कहना था कि वो अपने इस रुटीन से बोर हो चुकी थी। महिमा बताती हैं, मुझे याद है होप एंड ए लिटिल शुगर फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद मैं सीधे सैलून गई थी और बाल छोटे-छोटे करवा लिए थे। इसके बाद मैं यूएस चली गई। वहां मेरी मुलाकात बॉबी मुखर्जी से हुई। हमने शादी का फैसला कर लिया। शादी के बाद मैं केवल अपनी बच्ची को पालने और उसका खयाल रखने के बारे में सोचती थी।
मैं उसे एक पल के लिए भी अकेला नहीं छोडऩा चाहती थी। मुझे लगता है कि वो मेरी जिंदगी का बेस्ट फेज था। मैं फिल्में करने से ज्यादा अपनी बेटी और परिवार के साथ खुश थी। साल 2003 में वो अपने पति से अलग हो गई।
महिमा ने अभी तक अपने पति बॉबी मुखर्जी से तलाक नहीं लिया है। उन्होंने कहा, हमने अभी तक इस बारे में सोचा भी नहीं है। यह बात हमें परेशान भी नहीं करती। मैं तलाक तब लूंगी जब दोबारा शादी करने के बारे में सोचूंगी। बता दें कि शादी से पहले महिला चौधरी टेनिस स्टार लिएंडर पेस के साथ रिलेशनशिप में थी। लेकिन ये रिश्ता ज्यादा नहीं चला था।
Published on:
08 Sept 2016 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
