23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मलाइका हूं.. मलाला नहीं! अपने ही शो के स्क्रिप्ट राइटर्स पर भड़कीं मलाइका अरोड़ा, देखें प्रोमो

Moving in with Malaika Promo Out : मलाइका अरोड़ा के रियलिटी शो मूविंग इन विद मलाइका का प्रोमो रिलीज हो चुका है। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस शो के जरिए मलाइका ओटीटी में डेब्यू करने जा रही हैं। हालांकि प्रोमो में मलाइका को अपने शो के स्क्रिप्ट राइटर्स पर गुस्सा करते दुखा गया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Nov 29, 2022

malaika_arora_reality_show_moving_in_with_malaika_promo_released.png

Moving in with Malaika Promo Out

Malaika Arora New Reality Show : अपने हॉट एंड बोल्ड लुक्स से सुर्खियों में रहने वाली मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) जल्द ही टीवी पर अपना नया रिएलिटी शो 'मूविंग इन विथ मलाइका' (Moving in with Malaika) ला रही हैं। इस शो के जरिए मलाइका ओटीटी (OTT) की दुनिया में अपना पहला कदम बढ़ाएंगी। उनका ये शो 'मूविंग इन विथ मलाइका' जल्द स्ट्रीम होगा। जिसका लेटेस्ट प्रोमो उन्होंने आज अपने फैंस के साथ शेयर किया है। हालांकि प्रोमो में फैंस को मलाइका का गुस्सा भी देखना पड़ा। जहां वह शो के स्क्रिप्ट राइटर्स पर सरेआम भड़कती हुई दिख रही हैं। आइए जानते हैं कि आखिर क्यों मलाइका को गुस्सा आ गया...

मलाइका अरोड़ा ने कुछ घंटे पहले ही इंस्टाग्राम पर अपने नए रिएलिटी शो 'मूविंग इन विथ मलाइका' (Moving in with Malaika) का प्रोमो जारी किया। प्रोमो की शुरुआत उनके बोल्ड लुक्स और पोज से होती है। इसके बाद एक आवाज आती है, जो मलाइका को इन्ट्रोड्यूस करती है। जिसमें कहते हुए सुनाई देता है कि मलाइका बॉलीवुड की टॉप फीमेल एक्टर हैं। ये सुनते ही मलाइका उन्हें ट्रोल करते हुए कहती हैं कि मैंने हाउजफुल 2 जैसी फिल्में की हैं, मैं टॉप एक्ट्रेस नहीं हूं।

यह भी पढ़े - अब चीथड़े लपेटकर रेस्टोरेंट पहुंची उर्फी जावेद, लेटेस्ट ड्रेस का खुद ही उड़ाया मजाक

इसके बाद फिर आवाज आती है, जिसमें मलाइका को देश की सबसे चहीती सेलेब्रिटी बुलाते हुए इन्ट्रोड्यूस किया जाता है। इस लाइन पर भी मलाइका रोक लगा देती हैं कि उन्हें तो चलने तक के लिए ट्रोल किया जाता है, ये इन्ट्रो भी सही नहीं है। इसके बाद तीसरा इंट्रो सुनाई देता है, जिसमें उनके स्ट्रगल और परेशानियों के बारे में बोलना शुरू किया जाता है। इसपर मलाइका गुस्सा हो जाती हैं और कहती हैं, 'मलाइका हूं, मलाला नहीं!'

सबसे आखिरी में मलाइका के इन्ट्रोडक्शन में उन्हें 'देश की शान' बुलाया जाता है। इस स्टेटमेंट को सुनकर मलाइका भड़क उठती हैं और चिल्लाने लगती हैं- 'यह स्क्रिप्ट लिखी किसने है, रिएलिटी शो है, रियल रहते हैं न?' फिर मलाइका खुद को ही इंट्रोड्यूस करती हैं और कहती हैं कि वो सभी के लिए कुछ नया लेकर आई हैं, जिससे उनके बारे में एक नए टॉपिक पर डिस्कशन हो सके।

यह भी पढ़े - जब अपना प्यार साबित करने के लिए Saif Ali Khan ने की ऐसी हरकत, शॉक्ड रह गईं थीं बेबो