
rekha mohan
फिल्म और टीवी अभिनेत्री रेखा मोहन शोभा केरल स्थित सिटी कम्पलेक्स के एक अपार्टमेंट में मृत पाई गई। पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय अभिनेत्री अपने फ्लैट में अकेली रह रही थी। उसका व्यवसाई पति उससे दूर मलेशिया में रहता है।
जब कल देर रात उसे रेखा के कॉल का जवाब नहीं मिला तो उसने अपने मित्र को सूचित किया, जिसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। जहां फ्लैट में रेखा मृत मिली।
रेखा 'उद्यानापलक्कम', 'वारूवोलम' और 'यात्रामोझी' जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती थी। उन्होंने 'मायाम्मा' सहित कई टेलीविजन धारावाहिकों में भी अभिनय किया था।
Published on:
13 Nov 2016 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
