22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CAA को इस अमेरिकी सिंगर ने किया सपोर्ट, पीएम मोदी को लेकर कही बड़ी बात

Mary Millben On CAA: मोदी सरकार ने पूरे देश में CAA लागू कर दिया है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी लोगों की प्रतिक्रिया आ रही हैं। इस दौरान हॉलीवुड सिंगर मैरी मिलबेन ने भी ट्वीट कर अपनी बात रखी।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Mar 12, 2024

mary_millben_on_caa.png

CAA पर बोलीं मैरी मिलबेन

Mary Millben On CAA: हॉलीवुड सिंगर मैरी मिलबेन (Mary Millben) ने पूरे देश में CAA लागू होने के बाद सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखते हुए पीएम मोदी (PM Modi) को धन्यवाद दिया और उनकी जमकर तारीफ भी की।



मैरी ने ट्वीट करते हुए करते हुए लिखा, 'ये शांति और लोकतंत्र की तरफ बढ़ाया हुआ आपका सराहनीय फैसला है'। सिंगर ने आगे लिखा, 'एक क्रिस्चन, धार्मिक स्वतंत्रता और आस्थावान महिला होने के नाते मैं मोदी सरकार के सीएए लागू करने की घोषणा की सराहना करती हूं, जो अब सताए गए नॉन-मुस्लिम, ईसाइयों, हिंदुओं, सिखों को भारतीय राष्ट्रीयता देगी. पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से जैन, बौद्ध और पारसी को भारतीय नागरिकता दी जाएगी, जो एक बड़ा कदम है. धन्यवाद प्रधानमंत्री जी @नरेंद्र मोदी और @अमितशाह और भारत सरकार आपके कम्पैशनेट लीडरशिप के लिए और सबसे जरूर सताए गए लोगों का स्वागत करने में धार्मिक स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए भी आपका धन्यवाद देती हूं'।



यह भी पढ़ें: 14-15 मार्च को ओटीटी पर होने वाली हैं जबरदस्त रिलीज, 'मर्डर मुबारक' के साथ देखें ये 5 फिल्में-सीरीज



OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें









मैरी मिलबेन का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। उनके इस ट्वीट पर बाकी यूजर्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं।