scriptmirzapur fame actor bramha mishra found dead in bathroom | OMG! मिर्जापुर के एक्टर की बाथरूम में मिली लाश, Police ने बताई ये वजह | Patrika News

OMG! मिर्जापुर के एक्टर की बाथरूम में मिली लाश, Police ने बताई ये वजह

Published: Dec 02, 2021 06:29:23 pm

Submitted by:

Shivani Awasthi

बेहद ही चर्चिच वेब सीरीज मिर्जापुर में लीड करेक्टर करने वाले मुन्ना भैया के दोस्त ललित का रोल प्ले करने वाले एक्टर ब्रह्मा मिश्रा अब इस दुनिया में नहीं रहें। महज 32 साल की कम उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है।

mirzapur.jpg
बेहद ही चर्चिच वेब सीरीज मिर्जापुर में लीड करेक्टर करने वाले मुन्ना भैया के दोस्त ललित का रोल प्ले करने वाले एक्टर ब्रह्मा मिश्रा अब इस दुनिया में नहीं रहें। महज 32 साल की कम उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। करीबियों औऱ रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें 29 नवंबर को सीने में दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद वो डॉक्टर के पास गए थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.