scriptabhishek ask troller to come infront before saying about aaradhya | बेटी के लिए Abhishek ने ट्रोलर्स को दे दिया खुला Challenge, कहा अगर हिम्मत है तो... | Patrika News

बेटी के लिए Abhishek ने ट्रोलर्स को दे दिया खुला Challenge, कहा अगर हिम्मत है तो...

locationनई दिल्लीPublished: Dec 02, 2021 05:19:45 pm

Submitted by:

Shivani Awasthi

बेटी अराध्या को लेकर ऐश्वर्या राय बेहद पॉजेसिव हैं। उनकी ये पॉजेसिवनेस कई मौकों पर देखने को मिली है। यहां तक की खुद ऐश ने कई बार उसको लेकर ये साफ किया है कि वह उसको खुद से दूर नहीं करतीं और बचपन से ही उसकी देखभाल खुद करती आ रही हैं। इन्हीं कुछ वजहों के चलते ऐश को ट्रोल होना पड़ जाता है।

abhishek_bachchan.jpg
बेटी अराध्या को लेकर ऐश्वर्या राय बेहद पॉजेसिव हैं। उनकी ये पॉजेसिवनेस कई मौकों पर देखने को मिली है। यहां तक की खुद ऐश ने कई बार उसको लेकर ये साफ किया है कि वह उसको खुद से दूर नहीं करतीं और बचपन से ही उसकी देखभाल खुद करती आ रही हैं। इन्हीं कुछ वजहों के चलते ऐश को ट्रोल होना पड़ जाता है, लेकिन इस बार ऐश नहीं बल्कि उनकी बेटी को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.