
vidya balan
बॅालीवुड की मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म मिशन मंगल ( Mission Mangal ) को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर अक्षय कुमार ( akshay kumar ) , तापसी पन्नू ( taapsee pannu ) , सोनाक्षी सिन्हा ( sonakshi sinha ) , कीर्ति कुल्हरी ( kirti kulhari) जैसे स्टार्स भी लीड किरदार में हैं। स्टार्स फिलहाल जमकर मूवी का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच विद्या का एक बयान सामने आया है।
भले ही आज विद्या सफल हों लेकिन एक समय उन्होंने ऐसा भी देखा थाl जब उन्हें काम नहीं मिलता था और वह हर रात को आंखों में आंसू लेकर सोया करती थीl
हाल में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि दक्षिण में लगातार तीन वर्ष उन्होंने रिजेक्शन का सामना किया है और ऐसे कई दिन थेl जब रात को सोते वक्त वह रोया करती थी और उनकी आंखों में आंसू होते थे लेकिन अगले दिन वह खड़ी होती थी, चेहरे पर मुस्कान और आशा के साथ एक नया दिन बिताती थी।
हालांकि इसके बाद उन्हें फिल्म परिणीता मिली।अब वह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की एक लोकप्रिय और सफल अभिनेत्री के तौर पर जानी जाती है।
Published on:
13 Aug 2019 08:29 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
