1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नसीरुद्दीन शाह सहित 600 हस्तियों की अपील-बीजेपी को सत्ता से बाहर करें, पत्र में मोदी सरकार के खिलाफ लिखी ये बातें

यह अपील करने वालों में नसीरुद्दीन शाह के अलावा अमोल पालेकर, गिरीश कर्नाड, एमके रैना और उषा गांगुली जैसे स्टार्स भी शामिल हैं।

2 min read
Google source verification
Naseeruddin shah

Naseeruddin shah

बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह सहित थियेटर और आर्ट से जुड़े करीब 600 से ज्यादा लोगों ने बीजेपी को वोट ना देने की अपील की है। इन सभी हस्तियों ने एक पत्र लिखकर लोगों से अपील की है। इस पत्र के जरिए लोगों से कहा गया है कि ‘वोट डाल कर बीजेपी और उसके सहयोगियों को सत्ता से बाहर करें।' यह अपील करने वालों में नसीरुद्दीन शाह के अलावा अमोल पालेकर, गिरीश कर्नाड, एमके रैना और उषा गांगुली जैसे स्टार्स भी शामिल हैं।

एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सभी हस्तियों ने जोर देते हुए कहा कि भारत की और इसके संविधान की अवधारणा खतरे में है। बीजेपी को वोट ना करें। यह पत्र 12 भाषाओं में तैयार कर आर्टिस्ट यूनाइट इंडिया वेबसाइट पर डाला गया है। इस पत्र में लिखा गया है,'आगामी लोकसभा चुनाव देश के इतिहास के सबसे अधिक गंभीर चुनाव है। आज गीत, नृत्य, हास्य खतरे में है। हमारा न्यारा संविधान खतरे में है। सरकार ने उन संस्थाओं का गला घोंट दिया है, जहां तर्क, बहस और असहमति का विकास होता है। किसी लोकतंत्र को सबसे कमजोर और सबसे अधिक वंचित लोग को सशक्त बनाना चाहिए।'

साथ ही पत्र में लिखा गया, 'कोई लोकतंत्र बिना सवाल, बहस और सजग विपक्ष के बिना काम नहीं कर सकता। इन सभी को मौजूद सरकार ने पूरी ताकत से कुचल दिया है। सभी बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए वोट करें. संविधान का संरक्षण करें और कट्टरता, घृणा और निष्ठुरता को सत्ता से बाहर करें।'