2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lust Stories में काम करने से फूली नहीं समा रहीं Neena Gupta, कहा उम्र के इस पड़ाव में ऐसा रोल…

Lust Stories 2 : नीना गुप्ता (Neena Gupta) आर बाल्की के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म लस्ट स्टोरीज 2 (Lust Stories 2) में काम करेंगी। इस फिल्म में अपने रोल को लेकर एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Nov 18, 2022

neena_gupta_is_excited_to_work_with_r_balki_movie_lust_stories_2_1.jpg

Neena Gupta is excited to work with R balki movie lust stories

Lust Stories 2 : बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा और नेशनल अवॉर्ड विनिंग नीना गुप्ता (Neena Gupta) को हाल ही में सूरज बड़जात्या की मल्टी-स्टारर फिल्म 'उंचाई' (Unchai) में देखा गया है। फिल्म तो बॉक्स आफिस पर बहुत ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी लेकिन नीना गुप्ता ने अपनी एक्टिंग से फिर न्यू कमर्स स्टार्स को कड़ी टक्कर दी है। वहीं फिल्म 'उंचाई' के बाद नीना गुप्ता की झोली में कई सारे प्रोजेक्ट आ गिरे हैं। जिन्हें लेकर वह काफी खुश भी हैं। इसी बीच खबर है कि नीना गुप्ता (Neena Gupta) आर बाल्की के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म लस्ट स्टोरीज 2 (Lust Stories 2) में काम करेंगी।

बता दें कि इन दिनों नीना गुप्ता (Neena Gupta) का करियर पीक पर है। वहीं फैंस भी उनके हर किरदार को पसंद कर रहे हैं। खुद नीना का कहना है कि हर प्रोजेक्ट उन्हें एक कलाकार के रूप में अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाने का मौका देता है। उन्होंने बताया कि "मैं एंथोलॉजी 'लस्ट स्टोरी' (Lust Stories 2) के नए सीज़न में आर बाल्की के साथ काम कर रही हूं। ये शानदार स्क्रिप्ट है। हालांकि मेरी एक छोटी भूमिका है और केवल 10 दिनों के लिए काम किया है, मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं क्योंकि कहानी अच्छी तरह से लिखी गई है।"

यह भी पढ़े - Indian Idol 13: गोविंदा और सुनीता ने की ऐसी बातें बेटे ने शर्म से छिपा लिया चेहरा

लस्ट स्टोरीज 2 (Lust Stories 2) पर बात करते हुए नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने आगे बताया कि मेरा करियर के इस पड़ाव पर, रोल की लंबाई नहीं, बल्कि भूमिका का अर्थ मेरे लिए मायने रखता है। इसलिए, हां, मैं एक अच्छी जगह पर हूं। गौरतलब है कि नीना की इस साल दो फिल्में गुडबाय और उंचाई रिलीज हुई है। इसके अलावा नीना ने बताया कि मैंने अपनी नई फिल्म के एक हिस्से की शूटिंग भी पूरी कर ली है जिसमें जैकी श्रॉफ भी हैं। वहीं अनुपम खेर के साथ एक फिल्म की है जिसका शीर्षक 'शिव शास्त्री बाल्बोआ' है, जिसमें उन्होंने एक तेलुगू नौकरानी की भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़े - Vicky Kaushal की फिल्म गोविंदा नाम मेरा की रिलीज डेट आउट, OTT पर इस दिन देगी दस्तक