
म्यूजिक एल्बम 'किसी की याद में'
अभिनेता अनुशील चक्रवर्ती ने हाल ही अपने नए म्यूजिक एलबम 'किसी की याद में' का प्रीमियम रखा गया। इसके संगीतकार संजय कुमार और गायक नाज़िम के. अली व गीतकार सुरेंद्र और राजेश है। इस एलबम को डायरेक्ट किया है अरविंद केसरा ने। अनुशील चक्रवर्ती का यह दूसरा म्यूजिक एलबम है, इससे पहले वो 'संदेश' म्यूजिक एलबम में काम कर चुके हैं। अभिनय के साथ ही अनुशील मार्शल आर्ट और कराटे में भी माहिर है। 2010 में साउथ अफ्रीका में कराटे वर्ल्डकप खेल में गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 2015 में मिस्टर अंडमान का खिताब भी जीता था।
'किसी की याद में' दिखाया गया है कि निजी जीवन में प्यार और दर्द लोगों के दिल पर क्या असर करता है। इस एल्बम की शूटिंग मुम्बई के मड, पवई, हीरानंदानी और हाजीअली क्षेत्र में की गई। अनुयाील का कहना है कि यह उनके पहले एलबम से बिल्कुल अलग है। इसमें उन्हें अभिनय की बारीकियां सीखने का काफी मौका मिला है। म्यूजिक एलबम के लांच के मौके पर टीवी और फिल्म जगत के कई जाने—माने कलाकारों ने शिरकत की,जिनमें बीरबल, दिलीप सेन, सुनिल पाल, बनवारीलाल झोल इत्यादि थे।
Published on:
10 Feb 2020 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
