1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली पार्टी में गुरु रंधावा संग जमकर नाची निया शर्मा

निया और गुरु का यह वीडियो किसी दिवाली पार्टी से है जिसमें मीका सिंह, कनिका कपूर, अदिति शर्मा, कपिल शर्मा जैसे और भी कई सितारें शामिल थे।

less than 1 minute read
Google source verification
nia sharma with guru Randhawa

nia sharma with guru Randhawa

टेलीविलन अभिनेत्री निया शर्मा ने पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा संग कदम से कदम मिलाकर सबको चौंका दिया। सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो वायरल है, जहां निया 'सूट सूट करदा' गाने पर गुरु रंधावा संग झूमती नजर आ रही हैं। इस वीडियो क्लिप में निया चमकदार सिल्वर लंहगा चोली में काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं, जबकि गुरु एक ऑफ व्हाइट कुर्ते में नजर आ रहे हैं, जिसे उन्होंने एक नेहरू जैकेट और एक जरीदार रैप के साथ पहन रखा है।

निया और गुरु का यह वीडियो किसी दिवाली पार्टी से है जिसमें मीका सिंह, कनिका कपूर, अदिति शर्मा, कपिल शर्मा जैसे और भी कई सितारें शामिल थे। निया शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही एकता कपूर के सीरियल नागिन 4 में नजर आने वाली हैं। निया शर्मा टीवी जगत की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। वह टीवी सीरियल के अलावा वेब सीरिज में भी काम कर चुकी है। निया शर्मा को पहचान मिली टीवी सीरियल एक हजारो में मेरी बहना है के सीरियल से।