
nia sharma with guru Randhawa
टेलीविलन अभिनेत्री निया शर्मा ने पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा संग कदम से कदम मिलाकर सबको चौंका दिया। सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो वायरल है, जहां निया 'सूट सूट करदा' गाने पर गुरु रंधावा संग झूमती नजर आ रही हैं। इस वीडियो क्लिप में निया चमकदार सिल्वर लंहगा चोली में काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं, जबकि गुरु एक ऑफ व्हाइट कुर्ते में नजर आ रहे हैं, जिसे उन्होंने एक नेहरू जैकेट और एक जरीदार रैप के साथ पहन रखा है।
निया और गुरु का यह वीडियो किसी दिवाली पार्टी से है जिसमें मीका सिंह, कनिका कपूर, अदिति शर्मा, कपिल शर्मा जैसे और भी कई सितारें शामिल थे। निया शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही एकता कपूर के सीरियल नागिन 4 में नजर आने वाली हैं। निया शर्मा टीवी जगत की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। वह टीवी सीरियल के अलावा वेब सीरिज में भी काम कर चुकी है। निया शर्मा को पहचान मिली टीवी सीरियल एक हजारो में मेरी बहना है के सीरियल से।
Published on:
28 Oct 2019 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
