
Nushrat Bharucha Dream Girl
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के प्रमोशन में जी जान से जुटे हैं। ये जोड़ी फिल्म के प्रमोशन में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। हाल ही में प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने एक ऐसा खुलासा किया जिसके बाद सभी हैरान रह गए। एक वेबसाइट से हुई बातचीत में नुसरत से पूछा गया कि जिस तरह से आयुष्मान लड़की बनकर लोगों से बात कर रहे हैं। क्या कभी ऐसा उल्टा पुल्टा वाकया आपके साथ भी हुआ है। इस पर नुसरत ने जवाब देते हुए बताया कि एक बार वह गलती से जेंट्स टॉयलेट में घुस गई थीं।
शर्मिदा होने से बच गई थी मैं
नुरसत ने कहा, 'एक बार गलती मैं एक जेंट्स टॉयलेट में चली गई। लेकिन शुक्र वह उस समय अंदर कोई नहीं था। मैं तुरंत भागकर बाहर आ गई और अच्छी बात यह रही है कि उस समय अंदर कोई नहीं था और ना कोई अंदर आया। इस तरह मैं शर्मिदा होने से बाल—बाल बच गई।'
टॉयलेट पर की गई चित्रकारी से होता है कन्फ्यूजन
नुसरत ने बताया कि आजकल ज्यादातर टॉयलेट्स पर लेडीज और जेंट्स को बताने के लिए चित्रकारी की जाती है जिससे कई लोग कनफ्यूज होते हैं और मेरी तरह हैरान होना पड़ता है।
13 सिंतबर को रिलीज होगी 'ड्रीम गर्ल'
बात करें 'ड्रीम गर्ल' की आयुष्मान का किरदार एक ऐसे लड़के का है जो नौकरी के लिए लड़की की आवाज में बात करने को तैयार हो जाता है। इस पर उन्हें एक कॉल सेंटर में नौकरी तो मिल जाती है, लेकिन साथ ही नया नाम 'पूजा' मिल जाता है। इसके बाद पूजा के लड़के इतने दीवाने हो जाते है कि अच्छा खासा रायता फैल जाता है। ये सब रायता आप 13 सितंबर को सिनेमाहॉल्स में देख सकेंगे।
Published on:
08 Sept 2019 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
