23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां काजोल संग सरेआम ऐसी हरकत करने पर ट्रोल हुईं नीसा देवगन, लोगों ने लताड़ लगाते हुए कहा- ये कभी नहीं सुधरेगी

Kajol-Nysa devgn Video : नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर लॉन्च इवेंट के दूसरे दिन भी कई बाॅलीवुड सेलेब्स पहुंचे। इस दौरान काजोल और नीसा देवगन भी में पहुंचे। दोनों मां-बेटी ने मीडिय को जमकर पोज दिए। लेकिन तभी नीसा ने ऐसा कुछ कर दिया, जिससे अब उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Apr 02, 2023

nysa_devgn_trolled_for_strange_behavior_with_mother_kajol_on_camera_at_nita_mukesh_ambani_cultural_centre_fans_got_angry.jpg

मुंबई में शुक्रवार को नीता मुकेश अंबानी कल्चरर सेंटर (NMACC) की ओपनिंग सेरेमनी रखी गई। जहां देश विदेश से तमामा सेलेब्रिटी शामिल हुए। वहीं इवेंट के दूसरे दिन भी बिजनेस से लेकर बाॅलीवुड और खेल जगत से कई स्टार्स पहुंचे। इस मौके पर एक्ट्रेस काजोल (Kajol) भी अपनी बेटी नीसा देवगन (Nysa Devgn) के साथ पहुंची। इस दौरान दोनों मां-बेटी ने मीडिया के सामने जमकर पोज दिए। हालांकि इसी बीच नीसा ने अपनी मां के साथ कैमरे के सामने एक ऐसी कर दी जिसके कारण अब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। यह वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल हो रही वीडियो में दिख रहा है कि काजोल अपनी बेटी नीसा देवगन के साथ कैमरे के सामने पोज देती हैं। लेकिन मां के साथ कुछ पोज देने के बाद ही नीसा की सोलो फोटो की डिमांड होने लगी। जिसपर काजोल ने बेटी को इशारा करते हुए पोज देने के लिए कहा। लेकिन मां के कहने के बाद भी बेटी नीसा ने तस्वीर खिंचाने से मना कर दिया और आगे बढ़ने लगीं। जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो देखने पर साफ है कि काजोल को नीसा ने मना कर दिया। ये बात सोशल मीडिया यूज़र्स को पसंद नहीं आईं और लोग रिएक्शन देने लगे। यूजर्स सोशल मीडिया पर जमकर नीसा की क्लास लगाने में लगे हुए हैं। एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा, 'आज की जेनेरशन पेरेंट्स के साथ तस्वीर लेने में इट्रस्टेड नहीं है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये हमेशा अपनी मां को शर्मिंदा करती है।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये कभी नहीं सुधरेगी।'

यह भी पढ़े - किसी ने पहनी झालर तो कोई बना शुतुरमुर्ग, अंबानी की पार्टी में बी-टाउन सेलेब्स का दिखा अतरंगी अंदाज

हालांकि कुछ यूज़र्स ने नीसा के तस्वीर नहीं खिंचवाने के फैसले को उनकी च्वाइस बताया। एक ने लिखा, 'काजोल ने कहा कि आओ अकेले की तस्वीर खिंचवा लो लेकिन नीसा ने मना कर दिया। आखिरकार ये उनकी च्वाइस है।'

गौरतलब है कि नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर लॉन्च इवेंट में बॉलीवुड से शाहरुख खान, सलमान खान, सैफ अली खान, रजनीकांत, करीना कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, आलिया भट्ट, रेखा जैसे कई बड़े सितारे पहुंचे। वहीं हॉलीवुड से स्पाइडर मैन फेन टॉम हॉलेंड, जेंडाया और गिगी हदीद जैसे सितारे भी इवेंट का हिस्सा बने।

यह भी पढ़े - 'नाटू नाटू' पर आलिया-रश्मिका की जुगलबंदी ने स्टेज पर लगाई आग, झूमे जो पठान पर दिखा शाहरुख का जलवा